IND vs SA 2nd ODI Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रांची में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम को सीरीज में बराबरी करने के लिए 279 रन बनाने हैं. साउथ अफ्रीका के लिए रेजा हेनरिक्स और एडन मार्करम ने शानदार पारी खेली. रेजा मारक्रम ने 89 गेंदों पर 74 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 1 छक्के जड़े. इसके अलावा एडन मार्करम ने 89 गेंदों पर 79 रन जड़े. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्के लगाए.


टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी


हेनरी क्लासेन और जानेमन मलान ने क्रमशः 30 और 25 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा डेविड मिलर ने 34 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए, जबकि वेन पर्नेल ने 22 गेंदों पर 16 रन बनाए. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत खराब रही. ओपनर क्विंटन डीकॉक 8 गेंदों पर महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. क्विंटन डीकॉक को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बोल्ड आउट किया. वहीं, जानेमन मलान 31 गेंदों पर 25 रन बनाकर शहबाज अहमद की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए.


भारत के सामने 279 रनों का लक्ष्य


वहीं, भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया जबकि वाशिंगटन सुदंर के 9 ओवर में 60 रन बने. वाशिंगटन सुंदर को 1 कामयाबी मिली. शाहबाज अहमद ने 10 ओवर में 54 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया. कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट चटकाया. आवेश खान और शार्दुल ठाकुर को 1-1 कामयाबी मिली. अब देखना होगा कि भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा कर सीरीज में बराबरी कर पाती है या नहीं.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: जानिए कौन हैं शाहबाज अहमद, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में मिला डेब्यू का मौका


BAN vs NZ, Tri Series: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को चटाई धूल, डेवॉन कॉन्वे ने तूफानी अर्धशतक जड़ पलटा मैच