IND vs AUS Playing XI: रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी तकरीबन तय है. पहले मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी.
दोनों टीमें क्या-क्या बदलाव संभव है?
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में ट्रेविस हेड सस्ते में आउट हो गए थे. दरअसल, डेविड वार्नर की जगह ट्रेविस हेड को मौका मिला था, लेकिन क्या दूसरे मैच में ट्रेविस हेड को मौका मिला? दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि डेविड वार्नर पूरी तरह फिच नहीं हुए हैं, इस वजह से दूसरे मैच में ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी तय है. रोहित शर्मा सीरीज के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी, लेकिन अब दूसरे मैच के लिए रोहित शर्मा तैयार है.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
ट्रैविस हेड/मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी/जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एडम ज़म्पा, सीन एबॉट और मिशेल स्टार्क
ये भी पढ़ें-