PAK vs NZ 2nd Test, 1st Day: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 309 रन बना लिए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लेथम और ड्वेन कॉन्वे के बीच 134 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. टॉम लेथम ने 100 गेंदों पर 71 रन बनाए जबकि ड्वेन कॉन्वे ने 191 गेंदों पर 122 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. हालांकि, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने तीसरे सेशन में शानदार वापसी की.
शानदार शुरुआत करने वाले न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी यानी तीसरे सेशन में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. स्टप्म्स के समय टॉम ब्लंडल 62 गेंदों में 30 रन और ईश सोढी 29 गेंदों में 11 रन पर खेल रहे हैं.
ड्वेन कॉन्वे का शानदार शतक
टॉम लेथम और ड्वेन कॉन्वे के अलावा पिछले मैच के हीरो केन विलियमसन 36 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि डेरी मिचेल महज 3 रन बनाकर चलते बने. पहले दिन का खेल खत्म होने पर ईश सोढ़ी और टॉम ब्लेंडल नाबाद पैवलियन लौटे. ईश सोढ़ी 4 गेंदों पर 1 रन जबकि टॉम ब्लेंडल 31 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लेथम और ड्वेन कॉन्वे के बीच 134 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. इसके अलावा केन विलियमसन और ड्वेन कॉन्वे के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप हुई.
ऐसा रहा पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल
वहीं, पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात करें तो आगा सलमान सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. आगा सलमान ने 20 ओवर में 55 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि नसीम शाह ने नसीम शाह ने 16 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अबरार अहमद को 1 सफलता मिली. गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था. उस मैच में केन विलियमसन ने नाबाद दोहरा शतक बनाया था.
ये भी पढ़ें-