India Tour Of Zimbabwe 2022: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. दरअसल, 4 साल बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) जिम्बाब्वे के दौरे पर जा जाएगी. इस सीरीज का पहला वनडे मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क  (Sony Sports Network) पर किया जाएगा. भारतीय टीम इस दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैचों का प्रसारण अधिकार अब सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास नहीं है.


Sony Sports Network पर होगा लाइव ब्रॉडकास्ट


ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैचों का प्रसारण अधिकार (Broadcast Rights) अब स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के पास है. हालांकि, इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान के मैचों का अधिकार अब भी सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) के पास है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 18-22 अगस्त तक खेले जाएंगे. इस सीरीज के तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान हरारे में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा OTT प्लेटफॉर्म पर भी देखा जाएगा.


युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका


गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीम साल 2016 में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के दौरे पर गई थी. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली गई थी. इस बार पहला वनडे 18 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 20 और 22 जुलाई को खेला जाएगा. हालांकि, इस दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन कब किया जाएगा, यह फिलहाल तय नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे पर बड़े खिलाड़ियों के बजाय युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.


ये भी पढ़ें-


Sunil Gavaskar: इंग्लैंड में भारतीय लीजेंड का सम्मान, गावस्कर के नाम पर रखा जाएगा इस बड़े क्रिकेट ग्राउंड का नाम


IND vs WI: आज टीम इंडिया के नाम दर्ज होगा अनचाहा रिकॉर्ड, श्रीलंका के 5 साल पुराने कीर्तिमान की होगी बराबरी