PAK vs SL 2022: एशिया कप 2022 का फाइनल मैच जारी है. पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. श्रीलंका के ओपनर पथूम निशंका और कुसल मेंडिस सस्ते में पवैलियन लौट गए. पथूम निशंका 8 रन बनाकर हारिस राउफ की गेंद पर आउट हुए, जबकि कुसल मेंडिस बिना कोई रन बनाए नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.


हारिस राउफ ने धनुष्का गुनातिलका की गिल्लियां उड़ाई


वहीं, एशिया कप 2022 फाइनल मैच का एक वीडियो सोशल वीडियो पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने दनुष्का गुनाथिलका को बोल्ड आउट किया. इस दौरान स्टंप की गिल्लियां बिखर गई. बहरहाल, एशिया कप 2022 में यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस कदर गिल्लियां बिखेरी हों. इससे पहले भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने यह कारनामा किया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.






टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई पारी लड़खड़ाई


वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की स्थिति बेहद खराब है. खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम 10 ओवर में 67 रनों पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त भानुका राजपक्षे 20 जबकि ऑलराउंडर वानेंदू हसरंगा 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ओपनर पथूम निशंका और कुसल मेंडिस ने क्रमशः 8 और 0 रन का योगदान दिया. जबकि धनंजय डी सिल्वा ने 21 गेंदों पर 28 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान के लिए अब तक हारिस राउफ सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. हारिस राउफ 2 ओवर में 11 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं. इसके अलावा नसीम शाह, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद को 1-1 सफलता मिली है.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022 Final: बाबर आजम नहीं, बल्कि इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने गौतम गंभीर को किया सबसे ज्यादा निराश


PAK vs SL Asia Cup Final LIVE: शानदार बल्लेबाजी कर रहे हसरंगा आउट, हारिस रऊफ ने भेजा पवेलियन