उपकप्तान से 'द वॉल' तक, इन दिग्गजों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हो गए बंद; अब वापसी है असंभव
Indian Team: भारतीय टीम में धीरे-धीरे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है, जिसके चलते कई दिग्गजों के लिए दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं.
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट क्रिकेट ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों की तरफ देख रहा है. बीते रविवार (08 सितंबर) बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के एलान किया था, जिसमें कई युवा चेहरे दिखाई दिए थे. युवा चेहरों में अनकैप्ड तेज गेंदबाज यश दयाल का भी नाम शामिल था. तो ऐसे में कई दिग्गजों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं. दिग्गजों की लिस्ट में टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और 'द वॉल' के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं.
अजिंक्य रहाणे
एक वक्त पर रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान थे, लेकिन अब रहाणे के लिए टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद होते दिख रहे हैं. रहाणे ने कुछ मौकों पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी की है. रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई, 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इसके बाद से लगातार रहाणे को नजरअंदाज किया जा रहा है.
चेतेश्वर पुजारा
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बाद चेतेश्वर पुजारा को 'द वॉल' का खिताब दिया गया था. पुजारा भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट जून, 2023 में खेला था. इसके बाद से लगातार पुजारा को नजरअंदाज किया गया.
केएस भरत
केएस भरत एक वक्त पर भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य बैकअप विकेटकीपर बन चुके थे. भरत ने टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेले. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भरत खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन बांग्लादेश सीरीज के पहले टेस्ट में उन्हें नहीं चुना गया. बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल जैसे युवा विकेटकीपर को मौका दिया गया.
शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर धीरे-धीरे टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाजों में शामिल होने लगे थे. उन्हें 2023 वनडे वर्ल्ड कप के कुछ मैच खेलने का मौका भी मिला था. इसके बाद शार्दुल इसी साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि इसके बाद से शार्दुल को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया.
ये भी पढ़ें...
Watch: दोनों पैर नहीं, फिर भी दौड़कर जीत लिया गोल्ड; इन पति-पत्नी की कहानी कर देगी इमोशनल