IPL 2019: चेन्नई के हाथों मिली हार के बावजूद दिल्ली के कप्तान श्रेयष अय्यर ने की बल्लेबाजों की तारीफ
आईपीएल सीजन-12 के पांचवे मुकाबले में चेन्नई के हाथों मिली हार के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयष अय्यर ने अपने बल्लेबाजों की तारीफ की है.
मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों आईपीएल के 12वें सीजन के पांचवें मैच में छह विकेट से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने बल्लेबाजों का बचाव किया है.
अय्यर ने मैच के बाद कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि इस विकेट पर रन बनाना मुश्किल था. हमने पहले भी यहां कुछ मैच खेले हैं. मुझे पता था कि यह विकेट धीमा होने वाला है और यह धीमा हो भी रहा था. इसी वजह से हमने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया."
चेन्नई ने कोटला के मैदान में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन पर रोक दिया और फिर 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
दिल्ली के कप्तान ने कहा, "हमने 10-15 रन कम बनाए. लेकिन मैं इसके लिए बल्लेबाजों को दोष नहीं दूंगा. खेल में यह होता रहता है. ऐसी स्थिति में आप किसी को दोष नहीं दे सकते. इस मैच से हमें काफी सकारात्मक बातें सीखनें को मिली है. हम मैच को अंत तक लेकर गए, इसलिए यह हमारे लिए सकारात्मक बात है."