IND vs ENG 2022: रोहित शर्मा के फिट नहीं होने पर विराट कोहली हो कप्तान, सोशल मीडिया पर फैंस की डिमांड
Social Media पर फैंस की डिमांड है कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा फिट नहीं होते हैं तो विराट कोहली को कप्तान बनाया जाए. भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 1 जुलाई से खेला जाएगा.
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 1 जुलाई से इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी, लेकिन इस बीच भारतीय टीम (Indian Team) को बड़ झटका लगा है. दरअसल, भारतीट टीम (Indian Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कोरोना वायरस (Corona Virus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस वजह से यह तय नहीं है कि वह 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट का हिस्सा हो पाएंगे या नहीं.
रोहित शर्मा के फिट नहीं होने पर कोहली को कप्तान बनाने की मांग
दरअसल, अगर 1 जुलाई तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्वस्थ नहीं पाते हैं तो किसी और खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा. हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) ने इस बात का ऐलान नहीं किया है कि इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम (Indian Team) के उप कप्तान (Vice Captain) कौन होंगे, ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ठीक नहीं होने पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम (Indian Team) की कप्तानी करेंगे.
अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा फिट नहीं हो पाते हैं तो विराट कोहली को कप्तान बनाया जाना चाहिए, क्योंकि भारत के कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.#INDvsENG #ViratKohli #RohitSharma #RishabhPant pic.twitter.com/daosbjlwSk
— Priyesh Yadav (@azadpriyesh222) June 26, 2022
Retweet if you want Virat Kohli to captain India for 5th test against England. pic.twitter.com/OaQ1V0jKs8
— Swetaa (@SwetaTweets8) June 26, 2022
I know the Chances are very less but @imVkohli should finish what he started . Wear that blazer again for one last time champ ❤️🙏 pic.twitter.com/l3c1DTYlxE
— Yashvi (@BreatheKohli) June 26, 2022
In the best interest of ICT both parties( Virat Kohli and BCCI) should mutually agree that Virat should be captain for this last test. Else team wouldn't be same under any other captain other than Rohit/Virat. BCCI should look to test any other captain in Tests against B'desh.
— Diamond Biscuit (@DiamondBiskit) June 26, 2022
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद छोड़ी थी कप्तानी
बहरहाल, सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फिट नहीं होने पर विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. दरअसल, साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) को हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
Umran Malik Debut: भारत के लिए डेब्यू मैच खेलेंगे उमरान, आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मिली जगह