INDvSA: आज सेंचुरियन में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले में बारिश का अनुमान
वनडे सीरीज़ के बाद टी20 सीरीज़ पर नज़रें जमाए बैठी टीम इंडिया के लिए सेंचुरियन से बुरी खबर आई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 में मुकाबले में बारिश से खलल का अनुमान जताया गया है.
नई दिल्ली/सेंचुरियन: वनडे सीरीज़ के बाद टी20 सीरीज़ पर नज़रें जमाए बैठी टीम इंडिया के लिए सेंचुरियन से बुरी खबर आई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 में मुकाबले में बारिश से खलल का अनुमान जताया गया है.
भारतीय समयानुसार आज रात मैच 9:30 बचे शुरू होगा जिसके बाद किसी भी वक्त यहां पर बारिश की आशंका जताई गई है. सेंचुरियन के लोकल मौसम विभाग के मुताबिक आज मैच में 55% बारिश की संभावना है.
अगर आज मैच में बारिश होती है तो फिर दोनों टीमों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम के अनुमान के मुताबिक आज टॉस बहुत अधिक अहम रहेगा.
भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही है. जिसका दूसरा मुकाबला आज सेंचुरियन में खेला जाना है. टीम इंडिया की कोशिश है कि केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले से पहले ही सीरीज़ जीत ली जाए.
भारतीय टीम अगर इस सीरीज़ में क्लीन स्वीप करती है तो वो टी20 रैंकिंग में नंबर वन पहुंचने के बेहद करीब पहंच जाएगी.
यह भी पढ़ें:
INDvSA: सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने के लिए आज टीम इंडिया के लिए जीतना जरूरी