आस्ट्रेलियाई टीम में नहीं है कोई कायर, कप्तान कमिंस का पूर्व कोच को करारा जवाब
Australia Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को जवाब दिया है. लैंगर ने कुछ दिन पहले अपने इंटरव्यू में टीम के कुछ खिलाड़ियों को कायर कहा था.
Pat Cummins Replied Justin Langer: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टीम के कुछ खिलाड़ियों को कायर कहा था. पूर्व कोच ने आरोप लगाया कि टीम के कई खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ गुपचुप रूप से मीडिया से बात की. इन क्रिकेटरों ने उन्हें कोच पद से हटाने के लिए साजिश रची. वहीं इस मामले पर अब टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने टीम का बचाव करते हुए पूर्व कोच को करारा जवाब देते हुए कहा, ड्रेसिंग रूम में कोई कायर नहीं है.
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में कोई कायर नहीं
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में कोई कायर नहीं है न कभी था. मैं शायद कभी निजी बातचीत का खुलासा नहीं करूंगा. मुझे लगता है कभी-कभी यह निराशाजनक है कि मैदान के बाहर के मुद्दों पर ध्यान दिया जाता है. लेकिन इससे हमारी टीम पर कोई खास असर नहीं पड़ता. वहीं लैंगर ने अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा खिलाड़ी उनके छोटे भाई की तरह हैं.
शानदार रहे हैं 12 महीने
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आगे कहा, मुझे लगता है कि वह जो करने की कोशिश कर रहे थे उसके लिए कोई दुर्भावना नहीं थी. बाद में कमिंस ने स्पष्ट करते हुए कहा, हमें वास्तव में बीते 12 महीनों पर गर्व है. जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया है. जिस तरह से हमने खेला है. जिस तरह से हमने खुद को आगे बढ़ाया है. इससे टीम के खिलाड़ी निश्चित रूप से अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं. कमिंस के मुताबिक, दोनों के बीच कोई नाराजगी नहीं है. वह पर्थ में लैंगर को देखने के लिए उत्सुक थे. उन्होंने कहा लैंगर अंदर होंगे वह कॉमेंट्री करेंगे. यह अच्छी बात है. हम पर्थ में खेलना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें:
IND Vs NZ: तीसरे वनडे में बारिश बिगाड़ सकती है खेल, लेकिन अर्शदीप सिंह ने बनाया है खास प्लान