World Cup 2019: साउथ अफ्रीका की लगातार दो हार के बाद जोंटी रोड्स ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 में लगातार दो हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम अब फैंस के निशाने पर आई गई है.
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 में लगातार दो हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम अब फैंस के निशाने पर आई गई है. साउथ अफ्रीका को विश्व कप के अपने पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 104 रनों से और दूसरे मैच में बांग्लादेश के हाथों 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
फैंस का कहना है कि साउथ अफ्रीका को पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन की कमी खल रही है.
लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जोंटी रोड्स ने फैंस की बातों को खारिज करते हुए कहा कि यह वह समय है जब साउथ अफ्रीका को यह समझना चाहिए कि डीविलियर्स अब संन्यास ले चुके हैं और अब वह चयन के लिए उपलब्ध नही होंगे.
रविवार की हार के बाद एक फैंस ने ट्विटर पर रोड्स से कहा, "आप की टीम (साउथ अफ्रीका) को डीविलियर्स और स्टेन की कमी खल रही है."
रोड्स ने इसका जवाब देते हुए कहा, "पूरी टीम दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकती. अब कोई और डीविलियर्स नहीं है. बल्लेबाज आते हैं, जाते हैं. शीर्षक्रम में कई बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया."
Whole team can’t rely on 2 players; there is no more ABD. Batsmen got in and got out. Bad shot selection; so many top order players out “bowled” on good batting surface tells a story https://t.co/AiLmCUBZtJ
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) June 3, 2019
दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शुमार रहने वाले रोड्स का मानना है कि साउथ अफ्रीका टीम टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में जोरदार वापसी करेगी.
उन्होंने कहा, "कई सारे लोग ऐसा ही कह रहे हैं. यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है. साउथ अफ्रीकी फैंस होने के नाते हमें धर्य रखना होगा."