युवराज सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए अभी एक साल भी नहीं हुए हैं लेकिन इस पूर्व खिलाड़ी के लिए ये पल काफी पहले आ चुका था. ये शब्द युवराज की मां शबनम सिंह के हैं. ऑल राउंडर युवराज सिंह साल 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हीरो थे. युवराज ने जून 2019 में क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान किया. उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2017 में खेला था.


युवराज सिंह की मां ने अब युवराज के रिटायरेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. शबनम सिंह ने कहा कि, '' रिटायरमेंट वाला ये पल युवराज की जिंदगी में डेढ़ साल पहले ही आ चुका था और युवराज को पता था कि उन्हें इस बात पर यकीन करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि ये ऐसा पल है जिससे कोई खिलाड़ी कभी बच नहीं सकता. युवराज सिंह ने चैरिटी फाउंडेशन के लिए काफी कुछ किया है इसमें स्पोर्ट्स और फैशन शामिल है. ऐसे में युवराज सिंह के लिए ये सबकुछ अचानक से स्विच करना काफी आसान था.''

शबनम सिंह ने आगे कहा कि, '' युवराज फिलहाल एक दम शांत हैं और बहुत ही खुश हैं. वो दूसरे खेल, खेल रहे हैं. वो अब टेनिस और गोल्फ भी खेल रहे हैं. वो सब जगह हैं. उन्होंने आगे कहा कि, युवराज अलग अलग लीग्स में हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें सबसे नया है अबु धाबी टी10.''

युवराज की मां ने आगे कहा कि युवराज और भी क्रिकेट खेलना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसा हर क्रिकेटर के साथ होता है और ये एकदम नॉर्मल है. युवराज ने इस चीज को माना और आगे बढ़े. बता दें कि ये सभी बातें युवराज की मां ने एक इवेंट में कहीं.