नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच कल होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम के कोच अनिल कुंबले के बीच मतभेद को पूरी तरह से नकार दिया है. मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा, "हमारे (कुंबले) बीच कोई मतभेद नहीं है. मीडिया में चल रही रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है और बिना किसी पुख्ता जानकारी के इस तरह की बाते नहीं की जानी चाहिए".



 



कोहली ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘‘सहमति और असहमति होती है. मैं उन चीजों के बारे में टिप्पणी नहीं करूंगा जिनके बारे में मैं पहले से ही नहीं जानता. मैं अटकलें नहीं लगाउंगा. मुझे लगता है कि इस समय धर्य की कमी है और कोई भी अपनी गलती स्वीकारने को तैयार नहीं है. अगर आप (मीडिया) कुछ चीज लिखते हो और यह गलत हो जाता है तो आप यह कहने के बजाय कि समस्या का निवारण हो गया, इतना तो स्वीकार कीजिये कि आप गलत थे. ’’



 



 



भारत-पाक के बीच होने वाले इस हाई बोल्टेज मुकाबले को लेकर कप्तान विराट कोहली का मानना है कि हम बिना किसी दवाब के पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ टीम की पूरी तैयारी हो चुकी है.



 



आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान आखिरी साल 2016 में ऐशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थी. क्रिकेट पंडितों की माने तो इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया के मौजूदा फॉर्म को देखें तो टीम की जीत उम्मींद बहुत अधिक है.