(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs HK: हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम में हो सकता बड़ा बदलाव, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का अगला मुकाबला हांगकांग के साथ बुधवार को होगा. भारतीय टीम इस मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.
Asia Cup 2022: रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. वहीं अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला हांगकांग के साथ बुधवार को होगा. इस मैच में भारत के ओपनर केएल राहुल अपने फॉर्म को दोबारा पाने की कोशिश करेंगे. भारतीय टीम के लिए यह मैच किसी शानदार नेट सेशन की तरह होगा. दरअसल, हांगकांग की टीम में ज्यादातर पाकिस्तान और भारत के अप्रवासी खिलाड़ी हैं.
रिदम में लौटना चाहेंगे राहुल
हांग कांग के खिलाफ भारतीय ओपनर केएल राहुल वापस अपने रिदम में लौटना चाहेंगे. वहीं वह इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करेंगे. दोनों ही ओपनर इस मैच में रन बनाकर अपनी फॉर्म में लौटना चाहेंगे. वहीं इनके अलावा भारतीय दिग्गज बल्लेबाजी विराट कोहली भी अपने पुराने फॉर्म में लौटने और बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे.
ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका
हांग कांग के खिलाफ भारतीय टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. इस मैच में उन्हें दिनेश कार्तिक स्थान पर मौका मिल सकता है. दरअसल, पंत भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में एक बांए हाथ का विकल्प प्रदान करते हैं. जो टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है. वहीं पंत अलावा रोहित शर्मा रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में शामिल कर सकते हैं. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. ऐसे में उनके स्थान पर अश्विन को मौका दिया जा सकता है.
क्या हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें:
AUS Vs ZIM: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका, मिशेल मार्श चोटिल होकर फिर से बाहर हुए
Asia Cup 2022: आज बांग्लादेश करेगा अपने अभियान की शुरुआत, सामने होगी अफगानिस्तान की चुनौती