...जब एक साथ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जाने लगे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में उस समय उलझन की स्थिति पैदा हो गई जब नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर एक साथ बल्लेबाजी के लिए आने लगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को छोड़कर एक भी बल्लेबाज क्रिज पर समय नहीं बिता सके और लगातार अंतराल अपना विकेट गंवाते रहे.
बिखरती हुई बल्लेबाजी के बीच मैच के दौरान भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में एक बड़ी असमंजस की स्थिति देखने को मिली. दरअसल शिखर धवन के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों एक साथ मैदान पर आने लगे.
टीम के लिए यह एक बेहद ही उलझन भरी स्थिति बन गई थी. हालांकि मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने इसके पीछे का कारण भी बताया.
This is gold from Sunny G 😁👌 How is that for a KBC rendition, Sunny G Style 😎😎#INDvSA pic.twitter.com/ha3uBjusUp
— BCCI (@BCCI) September 22, 2019
कप्तान कोहली ने कहा, ''रणनीति के अनुसार श्रेयस अय्यर को ही चौथे नंबर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरना था. कल के मुकाबले के लिए रणनीति यह थी कि अगर 10 ओवर के भीतर हम जल्दी विकेट गंवाते हैं तो चौथे नंबर पर पंत की जगह अय्यर बल्लेबाजी के लिए आएंगे.''
उन्होंने कहा, ''धवन का विकेट आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा था. इसका मतलब क्रीज पर अय्यर को जाना था. कोहली ने कहा दोनों बल्लेबाज शायद ये नहीं समझ पाए कि उस परिस्थिति में किसे जाना था यही वजह है कि दोनों एक साथ मैदान पर आने लगे.''
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में भी ऋषभ पंत पूरी तरह नाकाम रहे और सिर्फ 19 रन ही बना सके जबकि अय्यर ने 5 रन बनाकर आउट हुए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

