Pakistan Cricket Team, PCB, Babar Azam: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का 2024 टी20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन रहा. पाकिस्तान की टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट में लीग स्टेज में ही बाहर हो गई. सुपर-8 में जगह ना बना पाने की वजह से पाकिस्तान टीम और कप्तान बाबर आजम की चौतरफा आलोचना हो रही है. अब खबर आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 


2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी पुरानी चयन समिति व्यवस्था पर लौटेगा, क्योंकि कोई मुख्य चयनकर्ता नहीं रखने का प्रयोग बुरी तरह नाकाम रहा है. पाकिस्तान को टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज में अमेरिका (यूएसए) और भारत ने हराया, जिससे टीम सुपर आठ में जगह नहीं बना सकी. 


मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से कहा गया है, बोर्ड पुरानी व्यवस्था पर लौट सकता है, जिसमें एक मुख्य चयनकर्ता और दो या तीन चयनकर्ता होते थे. इसमें चयन बैठकों में कप्तान और मुख्य कोच नहीं बैठते थे. टी20 विश्व कप की टीम चुनने वाली चयन समिति के सदस्य रहे पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज नए मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं. वह उस समय भी मुख्य चयनकर्ता थे जब बोर्ड ने पुरानी प्रणाली को छोड़कर नयी व्यवस्था अपनाई थी. 


नयी व्यवस्था में कप्तान और मुख्य कोच (बाबर आजम और गैरी कर्स्टन) ने चयन किए, जिनके साथ डाटा विश्लेषक और पूर्व क्रिकेट मोहम्मद युसूफ, वहाब रियाज, असद शफीक और अब्दुल रज्जाक थे.


बाबर आजम से छिन सकती है कप्तानी


कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक बार फिर बाबर आजम से कप्तानी छीनी जा सकती है. इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने खुद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, इस बार कहा जा रहा है कि पीसीबी उनकी जगह शाहीन अफरीदी या शादाब खान को टी20 टीम की कप्तानी सौंप सकती है.