(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup: इन बल्लेबाज़ों ने 2007 से 2021 तक टी20 वर्ल्ड कप में की रनों की बरसात, अब तक बनाएं सर्वाधिक रन
T20 World Cup: टी20 विश्व में खेलने वाला हर बल्लेबाज़ अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाना चहाता है. हम आपको ऐसे ही 10 बल्लेबाज़ों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अब तक सर्वाधिक रन बनाए हैं.
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का बिगुल बजने ही वाला है. अब टी20 विश्व कप शुरु होने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है. इस मेगा इवेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में खेला जाने वाला ये विश्व काफी रोमांचक होने वाला है.
इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम घरेलू ज़मीन पर खिताब बचाने की पूरी कोशिश करेगी. इधर टीम इंडिया भी तैयारी में लगी हुई है. इस बार ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर बल्लेबाज़ों के सामने थोड़ी मुश्किल ज़रूर होगी. आइए जानते हैं अब टी20 वर्ल्ड कप में किस बल्लेबाज़ ने सर्वाधिक रन बनाए हैं.
1 महेला जयवर्धने
पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने ने टी20 विश्व कप में कुल 31 मैचों की 31 पारियों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाए हैं. टी20 विश्व कप में अभी तक एक हज़ार रनों का आकड़ा पार करने वाले जयवर्धने इकलौते बल्लेबाज़ हैं. जयवर्धने के नाम एक शतक है.
2 क्रिस गेल
वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ क्रिस गेल इस लिस्ट में नंबर दो पर हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के कुल 33 मैचों की 31 पारियों में 34.46 की औसत से 965 रन बनाए हैं. क्रिस गेल टी20 विश्व कप में दो शतक लगा चुके हैं.
3 तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान ने टी20 विश्व कप में कुल 35 मैचों की 34 पारियों में 30.93 की औसत से 897 रन बनाए हैं. वहीं, उनका हाई स्कोर 96* रनों का रहा है.
4 रोहित शर्मा
मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 33 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 30 पारियों में रोहित शर्मा ने 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं.
5 विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 विश्व कप में अब तक 21 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 19 पारियों में कोहली ने 76.81 की औसत से 845 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 89* का रहा. अब तक टी20 विश्व कप में उनका औसत सबसे हाई रहा है.
6 डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर नंबर पांच पर आते हैं. उन्होंने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के 30 मैचों की 30 पारियों में 27.21 की औसत से 762 रन बनाए हैं.
7 एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप के 30 मैचों की 29 पारियों में 717 रन बनाए हैं.
8 शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 31 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.84 की औसत से कुल 698 रन बनाए हैं.
9 कुमार संगाकारा
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा ने अब टी20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों की 30 पारियों में 25.42 की औसत से 661 रन बनाए हैं.
10 शोएब मलिक
पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शोएब मलिक ने अब तक टी20 विश्व कप में कुल 34 मैच खेले हैं. इन मैचों की 31 पारियों में उन्होंने 34.00 की औसत से 646 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:
Women Asia Cup: एशिया कप में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, UAE को 104 रनों से दी करारी मात