इन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से निकले हैं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक, लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली हैं. उन्होंने 1999 से लेकर 2007 तक 3 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है.
Most Hundred by Indian Batsman in World Cup: हर क्रिकेट प्लेयर के लिए अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना एक सपना होता है. इसके लिए वो क्रिकेट के सबसे बड़े प्लेटफार्म पर अच्छा करने की कोशिश करते हैं. वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी का अच्छा प्रदर्शन उन्हें महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर देता है.ऐसे में खिलाड़ी वर्ल्ड कप में जरुर शतक बनाने की कोशिश करते हैं. तो आइये जानते हैं, उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं:
सौरव गांगुली
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली हैं. उन्होंने 1999 से लेकर 2007 तक 3 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने कुल 21 मुकाबले खेले थे. इस मैच में दादा के बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे. इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 2003 के वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची थी.
सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 1992 से लेकर 2011 तक लगातार 6 वर्ल्ड कप में भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने 56.95 के शानदार औसत से 2278 रन बनाए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में 45 मैच खेले, जिसमे 44 पारियों में उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक बनाए हैं.
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा हैं. उन्होंने भी वर्ल्ड कप में 6 शतक बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो ही वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है. उन्होंने 5 शतक तो 2019 के वर्ल्ड कप में लगाए थे. इसके अलावा किसी भी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है. उन्होंने वर्ल्ड कप में 978 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: 'करो या मरो' के मुकाबले से पहले कोहली ने राशिद को दिया खास तोहफा, देखें वीडियो