DELHI CAPITALS: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं जिसमें एक दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी शामिल है. 13 फरवरी को हुए ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ खिलाड़ी शेफाली वर्मा के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स को भी शामिल करने में कामयाबी हासिल की. इसके बाद हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जो टीम को पहले सीजन में विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.
1 – शेफाली वर्मा
ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा के लिए भले ही आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है लेकिन इसके बावजूद उनकी गिनती मैच विनर खिलाड़ियों में की जाती है. शेफाली का टी20 फॉर्मेट में यदि स्ट्राइक रेट देखा जाए तो 132 के आसपास का देखने को मिलता है.
अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 56 टी20 मैच खेल चुकीं शेफाली ने 24.24 के औसत से कुल 1333 रन बनाए हैं. शेफाली पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर आक्रामक रुख अपनाने के लिए पहचानी जाती हैं और इसी कारण वह टीम के लिए बल्ले से सबसे बड़ी मैच विनर खिलाड़ी भी साबित हो सकती हैं.
2 – मेग लेनिंग
महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बादशाहत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पिछले 7 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही हैं. इसमें मौजूदा टीम की कप्तान मेग लेनिंग की अहम भूमिका रही है. मध्यक्रम की बल्लेबाज मेग लेनिंग को टी20 फॉर्मेट में खेलने का अच्छा अनुभव हासिल होने के साथ दबाव के समय कैसे खेलना यह बखूबी पता है.
मेग लेनिंग ने अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में अभी तक 131 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.90 के शानदार औसत के साथ 3395 रन अभी तक बनाए हैं. मेग लेनिंग के नाम पर 2 शतक और 15 अर्धशतक भी दर्ज हैं. वहीं महिला बिग बैश लीग में भी मेग लेनिंग का रिकॉर्ड शानदार देखने को मिलता है.
3 – जेस जोनासन
भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजी का दम किसी भी फॉर्मेट में देखने को मिलता है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बाएं हाथ की अनुभवी स्पिनर जेस जोनासन काफी अहम भूमिका निभाती हुईं दिख सकती हैं. जोनासन ने अभी तक के अपने करियर में यह साबित किया है कि वह किसी भी मौके पर टीम के लिए विकेट निकालने की क्षमता रखती हैं. अभी तक 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकीं जोनासन ने 95 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.61 का देखने को मिला है.
यह भी पढ़े...
Watch: बाबर आजम ने दिखाया बल्ला तो बचकर भागे हसन हली, PSL मुकाबले में दिखा दिलचस्प नजारा