Rishabh Pant Replacement: टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कौन करेगा ऋषभ पंत को रिप्लेस, ये विकेटकीपर खिलाड़ी हैं दावेदार
Rishabh Pant: कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल होने के बाद ऋषभ पंत टीम इंडिया से लंबे समय के लिए बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह कौन ले सकता है जानिए यहां.
Rishabh Pant Replacement in Team India: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को रुड़की में एक भयंकर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए. इस हादसे में वह बाल-बाल बचे है, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पंत का इलाज फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं डॉक्टरों के अनुसार पंत तीन से छह महीने तक मैदान पर दोबारा नहीं उतर सकेंगे. डॉक्टरों ने बताया कि अगर चोट बहुत गंभीर निकली तो वक्त और भी बढ़ सकता है. ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में जुड़ सकते हैं.
संजू सैमसन
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रिप्लेसमेंट के रूप में संजू सैमसन का नाम सबसे पहले आ रहा है. वह पंत के स्थान पर टी20 और वनडे में भारत के लिए विकेट के पीछे और मुख्य बल्लेबाज के रूप में शामिल हो सकते हैं. संजू के करियर को देखें तो उन्होंने भारत के लिए 11 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 66 की शानदार औसत से 330 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल को देखें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 16 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 21.14 की औसत से 296 रन बनाए हैं.
ईशान किशन
पंत के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन की भी दावेदारी काफी मजबूत है. उन्होंने हाल ही में वनडे में दोहरा शतक भी लगाया है. ऐसे में वह भी टीम में पंत की जगह ले सकते हैं. ईशान किशन ने अबतक भारत के लिए 10 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 53 की औसत से 477 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत के लिए 29.45 की औसत से 589 रन बनाए हैं.
केएस भारत
टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत को केएस भारत रिप्लेस कर सकते हैं. उनका फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन भी शानदार रहा है और वह अब तक 84 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 4533 रन बनाए हैं. वहीं फर्स्ट क्लास में उनके नाम 9 शतक भी दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: डेविड वॉर्नर करेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, चोटिल ऋषभ पंत पूरे सीज़न से बाहर