T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. वहीं, सुपर-12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे. इस बार के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. टीम इंडिया इस बार गेंदबाज़ी के लिहाज़ से कुछ कमज़ोर दिखाई दे रही है. ऐसे में टीम की गेंदबाज़ी की ज़िम्मा यंग गेंदबाज़ों को ही संभालना होगा. टीम इंडिया के अलावा कई ऐसी टीमें हैं, जिनमें इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में यंग खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो यंग खिलाड़ी.
1 अयान खान (UAE, 16 साल)
यूएई की तरफ से खेलने वाले 16 वर्षीय अयान खान इस बार के टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ी होंगे. अयान जिस उम्र में टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं, अक्सर उस उम्र में लोग अपने क्रिकेट की शुरुआत करते हैं. अयान ने अब तक यूएई के लिए कुल 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसकी एक पारी में उन्होंने 147.05 के स्टाइक रेट से 25 रन बनाए हैं.
2 नसीम शाह (पाकिस्तान, 19 साल)
पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह सिर्फ 19 साल के हैं, लेकिन उनकी गेंदों की रफ्तार देख कहीं से भी नहीं लगता है कि वो सिर्फ 19 साल के हैं. हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में उन्होंने इंडिया खिलाफ खेले गए पहले मैच में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. डेब्यू मैच से ही नसीम ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी पहचान बना ली थी. नसीम ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 13 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
3 मोहम्मद सलीम (अफगानिस्तान, 20 साल)
अफगानिस्तान के मोहम्मद सलीम ने अभी तक नेशनल अफगानिस्तान टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है. तेज़ गेंदबाज़ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहा हैं. सलीम ने अब तक कुल 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने, 27.51 की औसत से 41 विकेट चटकाए हैं. साल 2022 में खेली गई शापेजा लीग में उन्होंने कुल 9 मैचों में सिर्फ 6.63 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट अपने नाम किए थे.
4 ट्रिस्टन स्टब्स (दक्षिण अफ्रीका 22 साल)
22 साल के ट्रिस्टन स्टब्स बिल्कुल आज के ज़माने का तेज़ क्रिकेट खेलना जानते हैं. ट्रिस्टन अधिक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 191.98 के स्ट्राइक रेट से कुल 142 रन बनाए.
5 अर्शदीप सिंह (23 साल)
साल 2022 में ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना ली है. अब तक उन्होंने भारतीय टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया है. अर्शदीप सिंह नई गेंद के साथ स्विंग और पुरानी गेंद से साथ सटीक यॉर्कर गिराने की काबिलियत रखते हैं. अर्शदीप ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.78 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें: