Top-5 Pacer To Watch Out In ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़ाबानी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. भारत की पिचों पर स्पिन के साथ तेज़ गेंदबाज़ों पर भी सभी की नज़रें रहेंगी. इस बार विश्व कप में कई ऐसे तेज़ गेंदबाज़ दिखाई देंगे, जो पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे. लेकिन हम आपको ऐसे पांच गेंदबाज़ों के बारे में बताएंगे, जो विश्व कप में अकेले दम पर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं. ये गेंदबाज़ 2019 के विश्व कप में भी एक्शन में दिखे  थे. 


1- मिचेल स्टार्क


बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क 2019 के वनडे विश्व कप में 27 विकेट के साथ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. स्टार्क ऐसे गेंदबाज़ हैं जो नई गेंद के साथ सीधे हाथ के बल्लेबाज़ों को इनस्विंग से परेशान करते हैं और गेंद पुरानी हो जाने के बाद रिवर्स स्विंग से बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं. 


2- कगीसो रबाडा


साउथ अफ्रीका के स्टार तेज़ गेंदबाज़ कगीसो राबाड अपनी तेज़ रफ्तार और सटीकता के लिए जाने जाते हैं. रबाडा नई गेंद के साथ किसी भी बल्लेबाज़ के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं. रबाडा इस बार अफ्रीका के मुख्य हथियार साबित हो सकते हैं. 


3- ट्रेंट बोल्ट


न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट नई गेंद के साथ राइट हैंडर्स के लिए काल साबित होते हैं. वर्ल्ड कप में उनका नई गेंद के साथ बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें पैदा करना लगभग तय है. 2019 के विश्व कप में बोल्ट ने 10 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे. 


4- जसप्रीत बुमराह 


जसप्रीत बुमराह विश्व कप में भारत के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ होंगे. कुछ वक़्त पहले इंजरी से लौटे बुमराह अब तक अच्छी लय में दिखाई दिए हैं. 2019 के वर्ल्ड कप में बुमराह ने 9 मैचों में 20.61 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए थे. 


5- शाहीन शाह अफरीदी


पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी नई गेंद से अपनी फुलर लेंथ से किसी भी बल्लेबाज़ को परेशान कर पवेलियन की राह दिखा सकते हैं. शाहीन 2019 के विश्व कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने 5 मैचों में 14.62 के शानदार औसत से 16 विकेट चटकाए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


WC 2023: वर्ल्ड कप में किस टीम के खिलाफ कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, जानें हार-जीत का पूरा लेखा-जोखा