IPL: आईपीएल के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन इसी महीने की 19 तारीख को किया जाएगा. इस बार का ऑक्शन दुबई में होगा, जहां बहुत सारे खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे, जिन्हें घोर निराशा का सामना करना पड़ेगा. आइए हम आपको ऐसे ही कुछ भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं. खास बात यह है कि इस लिस्ट में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसने एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर पर्पल कैप भी जीता था.
केदार जाधव
इस भारतीय खिलाड़ी को पिछले साल आरसीबी ने अपनी टीम में रखा था, लेकिन इस साल फाफ डूप्लेसिस और विराट कोहली की टीम ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है. केदार जाधव मध्यक्रम बल्लेबाजी के साथ-साथ थोड़ी बहुत स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. हालांकि, आईपीएल के पिछले कई मैचों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, और उनका बेस प्राइज भी 2 करोड़ रुपये है, इसलिए ऐसा लग रहा है कि इस बार के ऑक्शन में जाधव अनसोल्ड रह सकते हैं.
सरफराज खान
सरफराज खान ने जब आईपीएल में डेब्यू किया था, तब वह आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे, लेकिन उनके लिए आईपीएल करियर अच्छा नहीं रहा है. सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं, और कई घरेलू सीज़न में अच्छा प्रदर्शन भी किया है. उन्हीं प्रदर्शन के आधार पर सरफराज पिछले कई सीज़न से दिल्ली कैपिटल्स की टीम में भी थे, लेकिन आईपीएल में वह पिछले कुछ मैचों नहीं, बल्कि पिछले कुछ सीज़न से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में सरफराज खान का भी इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रहना तय लग रहा है.
हर्षल पटेल
आरसीबी के लिए डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनने वाले इस मीडियम पेस गेंदबाज ने एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी जीता था. उसी प्रदर्शन के आधार पर आरसीबी ने पिछले कई सालों से हर्षल को अपने साथ रखा, और लगभग हर मैचों में उनपर भरोसा जताया था, लेकिन हर्षल पटेल आरसीबी के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए. हर्षल की गेंदों की मिस्ट्री बल्लेबाज समझ गए हैं, और इसलिए उनकी गेंदों पर खूब रन बनते हैं. ऐसे में इस साल हर्षल पटेल को भी कोई खरीददार मिलना काफी मुश्किल है.
मनन वोहरा
भारत के इस ओपनिंग बल्लेबाज का हाल भी कुछ ऐसा ही. मनन वोहरा को काफी टैलेंटेड ओपनिंर खिलाड़ी माना जाता रहा है, और कई बार इस खिलाड़ी ने अच्छी पारियां भी खेली है, लेकिन उनके खेल में निरंतरता नहीं है, जिसके कारण उन्हें रिलीज किया गया है. लिहाजा, इस बार उनका भी अनसोल्ड जाना तय लग रहा है
जयदेव उनादकट
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का हाल कुछ वैसा ही है, जैसा कि सरफराज खान का है. सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाते हैं, तो जयदेव उनादकट घरेलू क्रिकेट में खूब विकेट लेते हैं, लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहता है. एक वक्त उनके नाम पर सबसे बड़ी बोलियां भी लगाई गई थी, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इस बार मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज किया है, और शायद उन्हें कोई नया खरीददार भी नहीं मिलेगा.