IPL 2024 Auction: आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. आईपीएल के इतिहास में अभी तक कुल 16 सीज़न हो चुके हैं, और 2024 में आईपीएल का 17वां सीज़न खेला जाएगा. दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग में बहुत सारे देशी और विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने एक वक्त आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके खूब नाम कमाया था, लेकिन आज पूरी तरह से गुमनाम हो चुके हैं. आइए हम आपको ऐसी ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
पॉल वल्थाटी
इस लिस्ट में पहला नाम पॉल वल्थाटी का है. इस भारतीय खिलाड़ी का आईपीएल में डेब्यू 2009 में हुआ था, और यह आईपीएल 2013 तक खेले थे. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2011 का सीज़न उनके लिए काफी खास रहा था. उन्होंने आईपीएल में कुल 23 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 22.95 की औसत, और 120.91 की स्ट्राइक रेट से कुल 505 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे. आईपीएल 2011 में उन्होंने 14 मैचों में 35.61 की औसत, और 136.98 की स्ट्राइक रेट से 463 रन बनाए थे. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 120 रनों का था.
मनविंदर सिंह बिसला
मनविंदर सिंह बिसला एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज था, जिनका आईपीएल डेब्यू 2010 में हुआ था, और 2015 में उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था. बिसला ने कुल 39 आईपीएल मैचों में 21 की औसत और 113.68 की औसत से कुल 798 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली थी. आईपीएल 2012 के फाइनल में बिसला ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 48 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली थी, और प्लेयर ऑफ द मैच भी जीता था.
कामरान खान
कामरान खान भारत के एक लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाज थे, जो राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते थे. उन्होंने 9 मैचों में 24.89 की औसत और 8.40 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट लिए थे. इस खिलाड़ी का नाम लोगों ने सिर्फ एक आईपीएल सीज़न में सुना, और फिर यह भी गुमनाम हो गए.
राहुल शर्मा
37 साल के राहुल शर्मा दाएं हाथ के लेगब्रेक गेंदबाज थे. उन्होंने आईपीएल डेब्यू 2010 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से हुआ था. उन्होंने आईपीएल में कुल 44 मैच खेले थे, और 27.15 की औसत, और 7.02 की इकोनॉमी रेट से कुल 40 विकेट चटकाए थे. उन्होंने भारत के लिए भी 4 वनडे, और 2 टी20 मैच खेला था, लेकिन उसके बाद उनका नाम दोबारा किसी ने कभी नहीं सुना.
एस. श्रीसंत
इस लिस्ट में एक बड़ा नाम एस. श्रीसंत का है. श्रीसंत भारतीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों में एक सुपरस्टार गेंदबाज थे, लेकिन 2013 के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई. उनका आईपीएल डेब्यू 2008 यानी पहले सीज़न में ही हुआ था. उसके बाद से आईपीएल 2013 तक में उन्होंने 44 मैच खेले थे, जिनमें 29.85 की औसत और 8.14 की इकोनॉमी रेट से कुल 40 विकेट हासिल किए थे. उनके लिए आईपीएल 2008 यानी पहला सीजन ही सबसे अच्छा साबित हुआ था, जब उन्होंने 19 विकेट चटकाए थे, लेकिन आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उनका नाम मैच फीक्सिंग जैसे गंभीर आरोपों में आया और उसके बाद वह एक भारत के वर्ल्ड चैंपियन होने के बाद भी एक गुमनाम खिलाड़ी बन गए थे.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद कैफ के 'पेपर पर बेस्ट टीम' वाले बयान पर मचा बवाल, 7 साल पुराना पोस्ट हुआ वायरल