India Squad For Australia Tour 2024-25: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी गई है. हालांकि, इनमें से पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना लगभग नामुकिन है. 


1- अभिमन्यु ईश्वरन


घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. हालांकि, अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल है. ईश्वरन को रिजर्व ओपनर के तौर पर टीम में जगह मिली है. अगर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल चोटिल नहीं होते हैं तो फिर ईश्वरन को सभी टेस्ट में बेंच पर बैठना होगा. 


2- वाशिंगटन सुंदर 


स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में टीम इंडिया के बेस्ट परफॉर्मर रहे हैं. पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सुंदर ने सात और दूसरी पारी में चार विकेट लिए. सुंदर को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चुना गया है. हालांकि, सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी मुश्किल है. 


3- ध्रुव जुरेल 


युवा ध्रुव जुरेल को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुना गया है. वह रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. हालांकि, जुरेल को सभी पांच टेस्ट मैचों में बेंच पर बैठना होगा. जुरेल को तभी अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकेगी, जब ऋषभ पंत चोटिल हों. अगर पंत फिट रहते हैं तो सभी पांच टेस्ट में वह ही खेलते दिखेंगे. 


4- सरफराज खान 


मिडिल ऑर्डर के सॉलिड बल्लेबाज सरफराज खान को भी ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है. हालांकि, केएल राहुल भी इस टीम का हिस्सा हैं. पूरी संभावना है कि पहले केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा. अगर राहुल फ्लॉप होते हैं तभी सरफराज को मौका मिलेगा. अगर राहुल अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर सरफराज को सभी पांच टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना लगभग नामुकिन है. 


5- हर्षित राणा


युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है. हालांकि, हर्षित को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी मुश्किल है. टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं. ऐसे में बुमराह, सिराज और आकाशदीप को पहले मौका मिलने की उम्मीद है. अगर इनमें कोई बदलाव किया गया तो फिर पहले कृष्णा को मौका मिलने की संभावना है. ऐसे में हर्षित राणा को सभी टेस्ट में बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है.