World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) इस बार भारत में खेला जाना है. इस विश्व कप को लेकर इंडिया टीम से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. इससे पहले 2011 का वर्ल्ड कप भारत की सरज़मीं पर खेला गया था, तब भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया था. वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कैसी होगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हम आपको ऐसे 7 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए दिखाई देंगे.



  • रोहित शर्मा- वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. बीसीसीआई की ओर से अभी टीम की कप्तानी को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है. बीते कुछ वक़्त से रोहित शर्मा का मिला-जुला फॉर्म देखने को मिला है. पिछली 10 वनडे पारियों में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 83 रनों का रहा है.

  • विराट कोहली- पूर्व कप्तान विराट कोहली का वनडे वर्ल्ड खेलना तय है. वो इन दिनों शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपनी पिछली वनडे पारियों में 3 शतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 166* रनों का रहा है.

  • शुभमन गिल- टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल इन दिनों अपनी शानदार फॉर्म से सभी को लुभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ के पहले मैच में उन्होंने शानदार दोहरा शतक लगाया था.

  • हार्दिक पांड्या- भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बीते लंबे वक़्त से शानदार लय में दिखाई दे हैं. हार्दिक को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ में टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था. पिछली 10 वनडे पारियों में उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए दो अर्धशतक लगाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने वनडे की पिछली 10 पारियों में 10 विकेट चटकाए हैं.

  • मोहम्मद सिराज- टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज 2022 से वनडे में शानदार लय में दिखाई दिए हैं. इस बार वो भारतीय टीम बतौर मुख्य तेज़ गेंदबाज़ खेलते हुए दिखाई देंगे. सिराज ने अपनी पिछली 10 वनडे पारियों में 25 विकेट चटकाए हैं.

  • केएल राहुल- टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में दिखाई देंगे. राहुल ने पिछली 10 वनडे पारियों में राहुल के बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकले हैं. वहीं एक बार वो 49 रन पर आउट हुए हैं.

  • युजवेंद्र चहल- टीम के जादूई स्पिनर कहे जाने वाले युजवेंद्र चहल हमेशा से ही टीम के मुख्य स्पिनर्स में एक रहे हैं. चहल हमेशा टीम के लिए विकेट निकालकर देते हैं. पिछली 10 वनडे पारियों में उन्होंने कुल 20 विकेट चटकाए हैं.


ये भी पढ़ें...


IPL से नहीं होगी PSL की भिड़ंत, 13 फरवरी से शुरू होगी पाकिस्तानी लीग, सामने आया पूरा शेड्यूल