Test Records: अब तक इतने भारतीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में हासिल कर चुके 200 से ज्यादा विकेट
Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट चटकाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं.
![Test Records: अब तक इतने भारतीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में हासिल कर चुके 200 से ज्यादा विकेट These are indian bowlers who took more than 200 test wickets Anil Kumble Kapil dev R Ashwin Ishant Sharma Mohammed Shami know stats Test Records: अब तक इतने भारतीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में हासिल कर चुके 200 से ज्यादा विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/caa51c64858fbb99ba2f429ed5eb4922_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहली पारी में शतक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए. इसी के साथ शमी के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. टेस्ट क्रिकेट में शमी के नाम 200 विकेट दर्ज हो गए हैं. शमी टेस्ट में 200 विकेट हासिल करने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी हैं. आज आपको बताएंगे कि इन भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में यह मुकाम हासिल किया है.
1. अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने करियर में 132 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 619 विकेट चटकाए. फिलहाल कोई भी भारतीय गेंदबाज उनके रिकॉर्ड के आसपास नहीं है.
2. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने गेंद और बल्ले से क्रिकेट में कई विश्व रिकॉर्ड बनाए. कपिल देव ने 131 टेस्ट मुकाबलों में 434 विकेट हासिल किए.
3. रविचंद्रन अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. अश्विन ने महज 82 टेस्ट मुकाबलों में 427 विकेट हासिल किए हैं. अगर वे वर्तमान में चल रही सीरीज में आठ विकेट हासिल करने में कामयाब रहे, तो कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
David Warner: रिटायरमेंट की तैयारी कर रहे हैं डेविड वॉर्नर, 2023 से पहले करना चाहते हैं ये दो काम
4. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. हरभजन सिंह के नाम एक सौ तीन टेस्ट मुकाबलों में 417 विकेट हैं.
5. टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज इशांत शर्मा अब तक 105 टेस्ट मुकाबलों में 311 विकेट चटका चुके हैं. फिलहाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम का हिस्सा हैं.
6. पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने टेस्ट करियर में कई मुकाम हासिल किए. जहीर ने भारत की तरफ से 92 टेस्ट मुकाबले खेले, जिनमें 311 विकेट हासिल किए.
7. बिशन सिंह बेदी इस मामले में सातवें नंबर पर हैं. इस पूर्व क्रिकेटर के नाम 67 टेस्ट मुकाबलों में 266 विकेट हैं. वे अपने दौर के शानदार गेंदबाज रहे.
8. पूर्व भारतीय खिलाड़ी बीएस चंद्रशेखर के नाम 58 टेस्ट मुकाबलों में 242 विकेट दर्ज हैं. किसी जमाने में उनके आगे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे.
9. पूर्व क्रिकेटर जे. श्रीनाथ भी भारतीय टीम के स्टार गेंदबाजों में शुमार रहे हैं. श्रीनाथ ने 67 टेस्ट मुकाबलों में 236 विकेट हासिल किए हैं.
10. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 57 टेस्ट मुकाबलों में 232 विकेट हासिल कर चुके हैं. चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके.
11. मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. शमी ने यह रिकॉर्ड 55वें मुकाबले में पूरा किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)