Vijay Hazare Trophy 2021: विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4 बल्लेबाजों के बारे में जान लीजिए
VHT Updates: घरेलू टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इनमें से कुछ को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे टीम में मौका मिल सकता है. जानें इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड.
![Vijay Hazare Trophy 2021: विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4 बल्लेबाजों के बारे में जान लीजिए These are the four players who scored most runs in Vijay Hazare Trophy 2021 so far Ruturaj Gaikwad Manan Vohra KS Bharat Venkatesh Iyer Vijay Hazare Trophy 2021: विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4 बल्लेबाजों के बारे में जान लीजिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/8ec8039546a349853fe4da4d7807430b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
VHT 2021 Records: घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में हर दिन युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ युवाओं को दक्षिण अफ्रीका (SA) के खिलाफ वनडे टीम में मौका दिया जा सकता है. बीसीसीआई (BCCI) अगले कुछ दिनों में अफ्रीकी दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान करेगा. ऐसे में बोर्ड की नजर इस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर सनसनी मचाने वाले खिलाड़ियों पर भी रहेगी. आज आपको इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.
1. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
महाराष्ट्र की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. गायकवाड़ ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 4 शतकों की मदद से कुल 606 रन बनाए हैं. वे अब तक टूर्नामेंट में 51 चौके और 19 छक्के लगा चुके हैं. तमाम दिग्गजों की माने तो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम में गायकवाड़ को जगह मिलना लगभग तय है.
2. मनन वोहरा (Manan Vohra)
इस घरेलू टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चंडीगढ़ टीम के मनन वोहरा दूसरे नंबर पर हैं. वोहरा ने 5 मैचों में दो शतक और दो अर्धशतकों की बदौलत 379 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 94 का रहा है. वोहरा आईपीएल में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं.
3. केएस भरत (KS Bharat)
आंध्र प्रदेश के सलामी बल्लेबाज केएस भरत भी इन दिनों बढ़िया फॉर्म में नजर आ रहे हैं और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए दावा ठोंक रहे हैं. भरत ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में 5 मैच खेले हैं, जिनमें दो शतकों की मदद से 370 रन बनाए हैं.
4. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर भी विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में हैं. उन्होंने गेंद और बल्ले से इस टूर्नामेंट में धमाल मचाया हुआ है. अब तक उन्होंने पांच मैच खेले हैं, जिनमें दो शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 349 रन बनाए हैं. उन्हें टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)