Domestic Cricket Tournament 2021: इन दिनों घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का रोमांच चरम पर है. इस टूर्नामेंट में तमाम युवा बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. आज आपको ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. खास बात यह है कि इस मामले में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टॉप पर हैं. चलिए इन गेंदबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं.
1. युजवेंद्र चहल इस टूर्नामेंट में हरियाणा की तरफ से खेल रहे हैं. अब तक उन्होंने 5 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं. चहल इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा लेने विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका टीम में चयन होना लगभग तय माना जा रहा है.
2. यश ठाकुर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. विदर्भ के इस गेंदबाज ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 विकेट हासिल किए हैं. वे इस बार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
3. अनिकेत चौधरी राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब तक अनिकेत ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाए हैं.
4. चिंतन गाज़ा विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात की तरफ से खेल रहे हैं. अब तक चिंतन ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए हैं. उनकी गेंदबाजी टूर्नामेंट में आकर्षण का विषय बनी हुई है.
5. वॉशिंगटन सुंदर तमिलनाडु की तरफ से इस घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. आईपीएल और भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन कर चुके युवा गेंदबाज सुंदर ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं.