Most Fifties by Indian Batsman: ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट
भारतीय क्रिकेट में सुनील गावस्कर से लेकर विराट कोहली तक कई ऐसे खिलाड़ी हुए, जिन्होंने विश्व क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ी. इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट इतिहास के कई बड़े रिकार्ड अपने नाम किए.
Indian Cricket: क्रिकेट की दुनिया में भारत बल्लेबाजी का गढ़ माना जाता है. सुनील गावस्कर से विराट कोहली तक कई ऐसे खिलाड़ी हुए, जिन्होंने विश्व क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ी. इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट इतिहास के कई बड़े रिकार्ड अपने नाम किए. वैसे तो क्रिकेट में बल्लेबाजी के ज्यादातर बड़े रिकार्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की. इस फेहरिस्त में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत ये 4 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं.
सौरव गांगुली
दादा के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. दादा अपने जमाने के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक थे. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 488 पारियां खेलीं. इस दौरान दादा ने कुल 107 अर्धशतक लगाए. हालांकि, सौरव गांगुली को टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिला.
विराट कोहली
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर हैं. कोहली ने 14 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में कई बड़े रिकार्ड अपने नाम किए. विराट को इस दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक माना जाता है. कोहली ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 122 अर्धशतक लगाए हैं.
राहुल द्रविड़
द वॉल के नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इंटरनशनल क्रिकेट में 605 पारियां खेलीं. साथ ही उन्होंने इस दौरान कुल 146 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया. द्रविड़ फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हैं.
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं. सचिन के नाम 782 पारियों में कुल 164 अर्धशतक लगाने का रिकार्ड दर्ज है. जबकि इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. इसके अलावा मास्टर-ब्लास्टर के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें-