India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में हार मिलने के बाद भारत ने मेलबर्न में शानदार वापसी की और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. अब दोनों टीमें सात जनवरी को सिडनी में आमने-सामने होंगी. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं. आइये एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट के दौरान बन सकते हैं.


42 साल बाद सिडनी में जीत हासिल कर सकता है भारत


बता दें कि भारत ने सिडनी में आखिरी बार 1978 में टेस्ट मैच जीता था. ऐसे में टीम इंडिया 42 साल बाद यहां जीत हासिल कर सकती है. भारत ने अब तक सिडनी में कुल 12 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ एक जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत के खिलाफ पांच जीत दर्ज की हैं.


इस मुकाम को हासिल करने वाले 11वें भारतीय बन सकते हैं चेतेश्वर पुजारा


सिडनी में 97 रन बनाकर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज़ बन सकते हैं. अब तक 79 टेस्ट में पुजारा ने 5,903 रन बनाए हैं. हालांकि, पिछले दो टेस्ट मैचों में पुजारा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, लेकिन सिडनी की पिच उन्हें सूट कर सकती है.


नाथन ल्योन छू सकते हैं 400 का आंकड़ा


ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने 98 टेस्ट में 394 विकेट लिए हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वब छह विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर सकते हैं. अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो गए तो टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले विश्व के छठे गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं ल्योन से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ दो गेंदबाज ही टेस्ट में 400 विकेट ले सके हैं.


इस कीर्तिमान को अपने नाम कर सकते हैं डेविड वॉर्नर


डेविड वॉर्नर का सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा है. वॉर्नर को सिडनी का मैदान काफी पसंद है. यहां वह 66.54 की औसत के साथ 732 रन बना चुके हैं, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं. अगर वॉर्नर भारत के खिलाफ भी यहां एक शतक लगा देते हैं, तो वह सिडनी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे.



यह भी पढ़ें- 


Video: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने मारा इतना लंबा छक्का, स्टेडियम से दूर घर में गिरी गेंद


Ind vs Aus: सिडनी टेस्ट के लिए दर्शकों की संख्या में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ 25 प्रतिशत फैंस ही आ सकेंगे स्टेडियम