Border-Gavaskar Trophy Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ की शुरुआत 1996 से हुई. इस साल दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद हुईं तमाम सीरीज़ों में कई रिकॉर्ड्स बने. इसी में से हम आपको ऐसे एक खास रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गेंदबाज़ों ने बनाया है. 


दरअसल, हम आपको ऐसे गेंदबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के एक ही मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट (5 विकेट हॉल) अपने नाम किए हैं. ऐसा अब तक कुल 8 बार हो चुका है, जिसमें 5 बार भारतीय बॉलर्स ने यह कारनामा किया है. वहीं तीन बार कंगारू गेंदबाज़ों ने इस कारनामें को अंजाम दिया है. इस लिस्ट में ग्लेन मैक्ग्रा, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, आर अश्विन, नाथन लायन और स्टीव ओ'कीफ शामिल हैं. 


कब-कब हुआ ऐसा?



  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा ने इस कारनामें को अंजाम दिया. उन्होंने 1999-2000 में खेली गई सीरीज़ के आखिरी मैच में ऐसा किया. यह मैच 2 जनवरी, 2000 को खेला गया था. इस मैच में मैक्ग्रा ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट अपने नाम किए थे.

  • दूसरी बार पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने 2001 में खेली गई सीरीज़ में ऐसा किया. उन्होंने उस सीरीज़ के एक मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट झटके. इसके बाद तीसरी बार हरभजन सिंह ने फिर सीरीज़ के अगले मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट अपने नाम किए.

  • चौथी बार भी हरभजन सिंह ने ही ऐसा किया. इस बार उन्होंने 2004 में खेली गई सीरीज़ में ऐसा किया.

  • इसके बाद उसी सीरीज़ (2004) के एक दूसरे मैच में पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ऐसा करने में कामयाब रहे. उन्होंने एक मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए. कुंबले सीरीज़ में ऐसा करने वाले पांचवें गेंदबाज़ बने.

  • छठी बार 2013 में भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने ऐसा किया. उन्होंने उस सीरीज़ के एक मैच की दोनों ही पारियों में 5-5 विकेट अपने नाम किए.

  • सातवीं बार ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने ऐसा किया. उन्होंने 2014 की सीरीज़ के एक मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए.

  • इसके बाद आठवीं बार स्टीव ओ'कीफ ने 2017 की सीरीज़ के एक मैच की दोनों ही पारियों में 5-5 विकेट लिए. (नोट किसी भी गेंदबाज़ के विकेट पांच से ज़्यादा हो सकते हैं. यहां सिर्फ 5 विकेट हॉल की बात की गई है.)


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का परिणाम तय कर सकते हैं अश्विन’, सीरीज़ से पहले रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात