IPL 2024: इन संयोग से सनराइजर्स हैदराबाद का चैंपियन बनना तय! KKR के पास क्या हैं विकल्प?
Sunrisers Hyderabad: रविवार को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों का आमना-सामना चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा.
SRH vs KKR Final: सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वॉलीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को हराया. इस जीत के बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में पहुंच गई. अब रविवार को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों का आमना-सामना चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. क्या सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा पाएगी? दरअसल, इस टीम से 3 जुड़े संयोग ऐसे हैं, जिसके आधार पर कहाजा सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद तीसरी बार चैंपियन बन सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद और आईपीएल फाइनल...
सनराइजर्स हैदराबाद चौथी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है. इस टीम ने सबसे पहले आईपीएल 2009 का फाइनल खेला था, हालांकि उस वक्त डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद नाम था. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2016 के फाइनल में पहुंची. जबकि तीसरी बार केन विलियमसन की कप्तानी में आईपीएल 2018 का फाइनल खेला. वहीं, अब पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में जगह बनाई है.
एडम गिलक्रिस्ट, डेविड वॉर्नर और अब पैट कमिंस...
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लकी चार्म रहे हैं. आईपीएल 2009 में एडम गिलक्रिस्ट कप्तान थे. जबकि आईपीएल 2016 में डेविड वॉर्नर कप्तान की भूमिका में थे. आईपीएल 2018 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, उस टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में थी. वहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल का सफर तय किया है. लिहाजा, सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस उम्मीद करेंगे कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिर टीम के लिए लकी चार्म साबित हो.
बताते चलें कि आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को रिकॉर्ड 20.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की ऑक्शन स्ट्रेटजी पर खूब सवाल उठे थे, लेकिन अब पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी से आलोचकों को करारा जवाब दिया है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा पाएगी?
ये भी पढ़ें-
'मेरे पास इतना वक्त नहीं कि...', अब Kumar Sangakkara ने टीम इंडिया के कोच पद का ऑफर ठुकराया