क्रिकेट को जेंटलमेंस का गेम कहा जाता है. क्रिकेट के खेल में खिलाड़ी मैदान पर पूरे होश-ओ-हवास में उतरते हैं. हालांकि कुछ ऐसे क्रिकेटर्स गुजरे, जिन्हें शराब की लत थी और शराब ने उनके करियर में बहुत प्रभाव डाला. लेकिन क्या अगर हम आपसे कहें कि शराब के नशे में बल्लेबाज ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगा दिया. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने शराब के नशे में 175 रनों की पारी खेली.


1- हर्शल गिब्स


हर्शल गिब्स ने 12 मार्च, 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 435 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 111 गेंदों में 157.66 के स्ट्राइक रेट से 175 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 7 छक्के निकले थे. अफ्रीका ने मुकाबले में जीत दर्ज की थी. हर्शल को इस  शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया था. 


बता दें कि हर्शल ने खुद अपनी इस पारी के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने नशे में यह पारी खेली थी. गिब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'टू द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्ड' में खुलासा करते हुए लिखा था, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले रात में मैंने जमकर शराब पी थी. सुबह भी उसका नशा नहीं उतरा था और जब मैच खेलने उतरा, तब नशे में था."


2- विनोद कांबली 


सचिन तेंदुलकर के दोस्त और टीममेट विनोद कांबली को भी नशे की गलत आदत लग गई थी. कांबली ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाकर खूब सर्खियां बटोरी थीं. दोहरा शतक लगाने के वक्त कांबली सिर्फ 21 साल के थे. हालांकि कांबली का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. कांबली ने कई बार इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें शराब की लत थी. 


3- एंड्रयू साइमंड्स​


ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स​ अपने दौर के शानदार ऑलराउंडर थे. उन्हें ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता था. हालांकि उन्हें शराब की बुरी लत थी. साइमंड्स ने खुद इस बारे में खुलासा किया था कि उनके अंदर शराब की पूरी बोतल पीने की क्षमता है.


4- जेसी राइडर


इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज जेसी राइडर को भी शराब पीने की बुरी लत थी. शराब ने उनके करियर में बहुत प्रभाव डाला और धीरे-धीरे वह अपनी राह से भटकते चले गए. 2013 में उन पर जानलेवा हमला हुआ. इस हमले के बाद वह कई दिन कोमा में रहे, लेकिन उन्होंने वापसी की और शतक लगाया, लेकिन शराब की खराब लत वह छोड़ नहीं सके. 


5- जेम्स फॉकनर


क्रिकेट जगत में जब भी दिग्गज ऑलराउंडर्स का नाम लिया जाता है, तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज जेम्स फॉकनर को जरूर शामिल किया जाता है. डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जेम्स फॉकनर बल्लेबाजी से भी मैच फिनिश करने के लिए भी जाने जाते थे. 2015 में फॉकनर को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया गया था. इसके बाद उन पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने लगभग प्रतिबंध लगा दिया था. फिर उन्होंने टीम में जगह खो दी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


सिर्फ समीर रिजवी नहीं, UP लीग के दूसरे सीजन में इन खिलाड़ियों ने भी किया धमाकेदार प्रदर्शन