इन खिलाड़ियों ने रोड एक्सीडेंट के बाद की धमाकेदार वापसी, दुनिया के लिए बन गए मिसाल
Cricketers comeback after accident: इन क्रिकेटर्स ने रोड एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार वापसी की थी.
Cricketers comeback after accident: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर (शुक्रवार) यानी कल एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में पंत को कई जगह चोट लगी और उनकी कार में आग लग गई थी. पंत दिल्ली से अपने घर वापस जा रहे थे, तब यह हादसा हुआ.
पंत फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं. पंत की वापसी को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. एक्सपर्ट बता रहे हैं कि उन्हें वापसी करने में 3 से 6 महीने लग सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में, जिन्होंने कार दुर्घटना के बाद शानदार वापसी की थी.
1 मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 2018 में एक सड़क हादसे का शिकार हुए थे. शमी देहरादून से दिल्ली की ओर जा रहे थे, तब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में उनकी सीधी आंख के उपर कुछ टांके लगे थे. इसके कुछ समय बाद शमी ने ज़ोरदार वापसी की थी.
2 साईराज बहुतुले
पूर्व भारतीय क्रिकेट साईराज बहुतुले भी एक कार हादसे का शिकार हुए थे. साईराज का एक्सीडेंट मुंबई की मरीन ड्राइव के पास हुआ था. यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि इसमें उनके दोस्त की मौत हो गई थी. इस एक्सीडेंट के बाद साईराज के पैर में एक रॉड डालनी पड़ी थी. इस हादसे के करीब एक साल बाद उन्होंने ज़ोरदार वापसी की थी.
3 मसूंर अली पटौदी
पूर्व भारतीय कप्तान मसूंर अली पटौदी भी एक बार हादसे का शिकार हुए थे. हादसे के वक़्त उनकी उम्र 20 साल की थी. इस हादसे में उन्होंने सीधी आंख खो दी थी. इसके बाद भी उन्होंने मैदान पर ज़ोरदार वापसी की थी.
4 कौशल लोकुराची
पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर कौशल लोकुराची 2003 में एक सड़क हादसे का शिकार हुए थे. उन्होंने इसी साल श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था. इस हादसे में उनका कंधा चोटिल हो गया था. इस हादसे के बाद उन्हें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने निलंबित कर दिया था. लेकिन उन्होंने वापसी की थी.
ये भी पढ़ें...