द ओवल: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतिहास रच दिया. इस टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट लेने वाले ब्रॉड ने दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए. इसके साथ ब्रॉड के नाम टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हो गए. ब्रॉड ने वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ क्रेग ब्राथवेट को आउट कर ये उपलब्धि हासिल की. बतौर तेज़ गेंदबाज़ टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले ब्रॉड विश्व के चौथे बॉलर बन गए हैं. आइये जानें ब्रॉड से पहले कौन-कौन से तेज़ गेंदबाज़ ये कारनामा कर चुके हैं.
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के नाम 153 टेस्ट में 589 विकेट हैं. एंडरसन एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. इसके साथ ही वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ भी हैं. ब्रॉड की ही तरह 2017 में एंडरसन ने भी वेस्टइंडीज के क्रेग ब्राथवेट को अपना 500वां शिकार बनाया था. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में एंडरसन चौथे नंबर पर हैं.
ग्लेन मैक्ग्रा
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा के नाम 124 टेस्ट में 563 विकेट हैं. मैक्ग्रा टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल करने वाले दूसरे तेज़ गेंदबाज़ थे, उन्होंने 2007 में यह कारनामा किया था. मैक्ग्रा सबसे कम मैचों में 500 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं. 1993 में डेब्यू करने वाले मैक्ग्रा ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में मैक्ग्रा पांचवे स्थान पर हैं.
कर्टनी वाल्श
वेस्टइंडीज़ के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ कर्टनी वाल्श टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज़ गेंदबाज़ थे. वाल्श ने 2001 में ये कारनामा किया था. वाल्श के नाम 132 टेस्ट में 519 विकेट हैं. 1984 में डेब्यू करने वाले वाल्श ने 2001 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में वाल्श छठे पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ें-
युवराज ने रोहित शर्मा को दिया 2007 वर्ल्ड कप की जीत का श्रेय, कहा- उस पारी को लोग याद नहीं रखते