Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में इन पांच गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, नाम जानकर चौंक जाएंगे
VHT Top 5 Bowlers: विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को हराकर अपने नाम कर लिया. यह टूर्नामेंट इस बार बेहद रोमांचक रहा और तमाम खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया.
VHT 2021: घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का समापन हो चुका है. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश (HP) ने शानदार खेल दिखाया और खिताब अपने नाम कर लिया. यह घरेलू टूर्नामेंट इस बार कई मायनों में बेहद खास रहा. तमाम युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया और टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ाया. इस टूर्नामेंट से आईपीएल (IPL 2022) और आगामी सीरीज के लिए कई खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे. आज आपको विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं.
1. यश ठाकुर
विदर्भ की तरफ से खेलते हुए यश ठाकुर ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेले और 18 विकेट अपने नाम किए. एक मैच में उन्होंने 4 और एक मैच में 5 विकेट भी हासिल किए.
2. ऋषि धवन
हिमाचल प्रदेश के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर ऋषि धवन ने इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. ऋषि धवन ने 8 मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट चटकाए. जबकि उन्होंने 458 रन बनाकर टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई.
3. वाशिंगटन सुंदर
स्टार स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की तरफ से हिस्सा लिया था. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 मैचों में 16 विकेट चटकाए. हालांकि फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु को हार का सामना करना पड़ा और खिताब के करीब जाकर टीम विजेता बनने से चूक गई.
4. रघुपति सिलंबरासन
तमिलनाडु के अन्य गेंदबाज रघुपति सिलंबरासन ने भी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी की. रघुपति ने इस सीजन में सात मैच खेले, जिनमें 15 विकेट चटकाए. उन्होंने भी अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं.
5. शिवम मावी
उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया. मावी ने इस सीजन में साथ मुकाबले खेले, जिनमें बढ़िया इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए. वे अपने शानदार प्रदर्शन से आईपीएल में भी सभी को प्रभावित कर चुके हैं.