नई दिल्ली: आईपीएल के हर सीज़न में बेन स्टोक्स से लेकर विराट कोहली तक टीम मालिकों ने मोटी रकम खर्च की है. लेकिन इसी बीच दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसे ऐसी टीमें भी रहीं जिन्होंने समझदारी भरे फैसले लेकर छोटे खिलाड़ियों से बड़ी कामयाबी हासिल की.


रिषभ पंत, करूण नायर, दीपक चाहर, सरफराज़ खान और दीपर हूड्डा इसी लिस्ट का हिस्सा हैं. जिन्होंने छोटे नाम होते हुए भी आईपीएल में अपनी एक अलग छाप और पहचान बना ली है, ऐसे में अब हर टीम मालिक अनुभवी और स्टार प्लेयर्स के साथ-साथ इन युवा और गुमनाम चेहरों पर भी अपना दांव खेल सकते हैं. जो कि कम कीमत में टीम के काम आ सकते हैं.


आइये एक नज़र में जानें ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जो इस सीज़न कमाल कर सकते हैं.


अंबाती रायुडू: साल 2010 से मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर की जान बने रहे अंबाती रायडू ऐसे स्टार हैं जो बिना किसी चमक के अपनी रौशनी बिखेरते रहे. महज़ 50 लाख के बेस प्राइस में बिकने वाले इस खिलाड़ी पर कई टीम मालिकों की नज़र होगी. क्योंकि मिडिल ऑर्डर के साथ-साथ ये बल्लेबाज़ पारी की शुरूआत भी कर सकता है. साथ ही अंबाती रायडू एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं. 







कई मौकों पर अंबाती मुंबई की टीम को हार के मुंह से निकालकर जीत की दहलीज़ तक लेकर गए. 32 साल में शामिल होने के बावजूद उनकी फिटनेस अभी आईपीएल का बेस्ट पिक बताती है. साथ ही, 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ कोई भी टीम उनपर अपना दांव खेवल सकती है.


शुबमन गिल: इस युवा बल्लेबाज़ की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, अपनी टाइमिंग और विस्फोटक अंदाज़ से इन्होंने बड़े-बड़े प्रशंसक बनाए. शुबमन ने हाल में जारी अंडर-19 विश्वकप में अपने बल्ले का जौहर दिखाया है. जहां उन्हें 3 बार बल्लेबाज़ी का मौका मिला है और उन्होंने तीनों मौकों पर अर्धशतक जमाए हैं.


शुबमन भारत की अंडर -19 टीम के उप-कप्तान हैं और उन्होंने प्रथम श्रेणी के दो मैचों से 61.25 के औसत से 275 रन बनाये हैं. पंजाब से आने वाले इस बल्लेबाज़ भी इस बार कोई टीम अपना दांव खेल सकती है, क्योंकि टी20 फॉर्मेट के लिहाज़ से बेहतरीन बल्लेबाज़ शुबमन महज़ 20 लाख के बेस प्राइस के साथ मैदान पर उतर रहे हैं.


मयंक अग्रवाल: लगातार टीमें बदलते हुए पिछले सीज़न राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स तक पहुंचे मयंक अग्रवाल कम कीमत में टीमों के लिए बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं. साल 2017 में तो उन्होंने कर्नाटक प्रीमीयर लीग के दौरान सात मैचों में 265 रन बना डाले और अपनी छाप छोड़ी.


वहीं बीते वर्ष उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक महीने में सर्वाधिक रन भी बना डाले। उनके बल्ले से 304,176,23,90,133,173 और 104 रनों की पारियों निकली.


महज़ 20 लाख के बेस प्राइज़ के साथ वो किसी भी टीम के लिए मिडिल ऑर्डर या ओपनिंग में शानदार साबित हो सकते हैं.


विराट सिंह: 1998 में जन्मा ये बल्लेबाज़ अपने नाम से ही नहीं अपने प्रदर्शन से भी अपनी एक पहचान बना चुका है. विराट सिंह ने 14 साल की उम्र में ही अंडर-19 क्रिकेट की शुरूआत कर दी थी. तब से इनकी प्रतिभा में निरंतर निखार देखा गया है.


21 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके इस बल्लेबाज़ ने अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. हाल ही में बेहतरीन फॉर्म में रहे इस बल्लेबाज़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग में मुंबई जैसी बड़ी टीम के खिलाफ 48 गेंदों में 81 रन बनाए और चर्चाओं में छा गए.


उन्होंने 36 टी20 मुकाबलों में भी 800 से अधिक रन बनाए हैं, जहां उनका स्ट्राइक रेट 117 का रहा है. 







दीपक चहर: पिछले सीज़न राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले दीपक चाहर कम कीमत में टीम मालिकों के फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं. हाल में उन्होंने अपने गेंदबाज़ी के प्रदर्शन से भी टीम मालिकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने बंगाल के खिलाफ टी20 मुकाबले में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.


दीपक ने 25 टी20 मुकाबलों में 29 विकेट चटकाए हैं और उनकी कीमत भी महज़ 20 लाख है. जिसपर टीम मालिकर भरोसा जता सकते हैं.