2024 T20 World Cup: इन 5 खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप टीम में पक्की है जगह! बाकी 10 स्पॉट के 20 प्लेयर्स हैं दावेदार
Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में इन पांच खिलाड़ियों की जगह तो लगभग पक्की हो चुकी है. वहीं, बाकी 10 स्पॉट के लिए कुल 20 खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
![2024 T20 World Cup: इन 5 खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप टीम में पक्की है जगह! बाकी 10 स्पॉट के 20 प्लेयर्स हैं दावेदार These Five Players are confirm in t20 world cup 2024 including rinku singh, suryakumar yadav axat patel and ruturaj Gaikwad 2024 T20 World Cup: इन 5 खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप टीम में पक्की है जगह! बाकी 10 स्पॉट के 20 प्लेयर्स हैं दावेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/9176276ea358f9f11cfaa0a7c7add3a01701614784056344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में लगी है. वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया का पूरा ध्यान अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर टिक गया है. 2024 में होने वाला यह वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को 15 सदस्यों वाली टीम चुननी है, जिसके लिए ट्रायल्स चल रहे हैं.
भारतीय टीम मैनेजमेंट टी20 फॉर्मेट में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज को देखने के बाद लगता है कि कम से कम पांच खिलाड़ी तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए पक्के हो चुके हैं. वहीं, बाकी बचे 10 स्पॉट के लिए कुल 20 खिलाड़ी अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. आइए हम आपको इन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं.
5 पक्के खिलाड़ियों में कौन हो सकता है?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए लगभग पक्के हो चुके पांच खिलाड़ियों में सबसे आगे सूर्यकुमार यादव हैं, जो टी20 के नंबर वन बल्लेबाज भी हैं, और ऑस्ट्रेलिया के सीरीज में उन्होंने ना सिर्फ बतौर बल्लेबाज बल्कि बतौर कप्तान भी प्रभावित किया है, इसलिए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी होने वाली टी20 सीरीज का कप्तान बनाया गया है. ऐसे में सूर्या का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होना लगभग तय है, और ऐसा भी हो सकता है कि वह वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए नज़र आए.
उनके अलावा इन पांच खिलाड़ियों में रिंकू सिंह का नाम शामिल हैं, जिन्होंने एक के बाद एक लगातार कई मैचों में टीम के लिए एक शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई है. इस कारण उन्हें भी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चुना गया है, और ऐसा लग रहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा जरूर बनेंगे. उनके अलावा इस लिस्ट में रुतुराज गायकवाड़ का नाम भी कंफर्म लग रहा है, क्योंकि गायकवाड़ ने अपनी शानदार ओपनिंग स्किल्स से सिलेक्टर्स के साथ-साथ पूरे देश को प्रभावित किया है. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 मैच में 123 रनों की नाबाद पारी खेलकर दुनियाभर से वाहवाही लूटी थी. इस कारण उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीनों फॉर्मेट की सीरीज में मौका मिला है.
20 दावेदारों में रोहित-विराट और राहुल-अय्यर शामिल
इनके अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई भी उन 5 खिलाड़ियों में हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह जरूर मिल सकती है. आइए अब हम आपको इन 20 खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जिनमें से सिलेक्टर्स 10 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भेज सकते हैं. इन खिलाड़ियों में दो बड़े नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली भी हैं, जिन्हें हमने लिस्ट में सबसे पीछे रखा है, क्योंकि उनके खेलने की उम्मीद काफी कम लग रही है.
यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, रोहित शर्मा, आवेश खान, शिवम दूबे, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)