T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज़ होने वाला है. इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा. इस बार के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे हाई प्रेशर मैचों में खिलाड़ी अक्सर गलतियां करते हुए दिखाई देते हैं. कभी कोई खिलाड़ी कैच छोड़ देता है तो कभी कोई कुछ गलती कर देता है. आइए जानते हैं अब टी20 विश्व कप में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक कैच लपके हैं.


1 एबी डिविलियर्स


पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में नंबर वन पर आते हैं. डिविलियर्स एक शानदार फीलडर हैं. वो फील्ड के किसी भी कोने पर बड़ी ही आसानी से फील्डिंग कर लेते हैं. डिविलियर्स ने टी20 विश्व कप के कुल 30 मैचों में 23 कैच पकड़े हैं.


2 मार्टिन गप्टिल


न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल जिस तरह की आक्रमक बल्लेबाज़ी करते हैं, वैसे ही फील्डिंग में भी वो काफी आक्रमक हैं. मार्टिन गप्टिल ने अब तक टी20 विश्व कप के कुल 28 मैचों में 19 कैच पकड़े हैं.


3 डेविड वॉर्नर


बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर फील्डिंग में काफी चुश्त दिखाई देते हैं. वॉर्नर के हाथ में कैच और निकल जाए ऐसा तो बहुत कम देखने को मिलता है. वॉर्नर ने टी20 विश्व में अब तक कुल 30 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने फील्डिंग करते हुए 18 कैच पकड़े हैं.


4 रोहित शर्मा


भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहते हैं. लेकिन बात जब फील्डिंग में कैच लेने की आती है तो रोहित किसी से पीछे नहीं दिखाई देते हैं. रोहित शर्मा ने अब टी20 वर्ल्ड कप में कुल 33 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने फील्डिंग के दौरान 15 कैच लपके हैं.


5 ड्वेन ब्रावो


वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हर एक चीज़ में परफेक्ट दिखाई देते हैं. फिर चाहें वो लंबे छक्के मारना, बल्लेबाज़ों को स्टंप उखाड़ना हो या फिर कैच लेना हो. ब्रावो ने अब तक टी20 विश्व कप में कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 कैच पकड़े हैं.


 


ये भी पढ़ें:


Death Bowling: 6 मैच... 27 डेथ ओवर और 350+ रन, जानें कैसे आखिरी ओवर्स बन रहे टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुसीबत


T20 World Cup 2022 में ये 3 टीमें सब पर पड़ेंगी भारी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया कौन बनेगा चैंपियन