इन भारतीय खिलाड़ी का पहला T20 मैच ही साबित हुआ आखिरी, लिस्ट में 'क्रिकेट के भगवान' भी शामिल
टी20 क्रिकेट ने आज पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है. टी20 लीग की वजह से अब क्रिकेट अब दुनिया भर के देशों में पहुंच रहा है.
Players Whose First T20 Proved To Be Last: टी20 क्रिकेट ने आज पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है. टी20 लीग की वजह से अब क्रिकेट अब दुनिया भर के देशों में पहुंच रहा है. टीम इंडिया की तरफ से अब तक कई खिलाड़ी टी20 फ़ॉर्मेट में खेल चुके हैं. लेकिन इसमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनका डेब्यू मैच ही उनका आखिरी मैच भी हो गया. तो आइये जानते हैं, उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जो सिर्फ एक ही टी202 मैच खेल पाएं और फिर उन्हें टीम में कभी शामिल नहीं किया:
दिनेश मोंगिया
भारत ने अपना पहला टी20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ खेला था. इस मैच में दिनेश मोंगिया भी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस मैच में 45 गेंद खेलकर 38 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें कभी टी20 के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद वो विवादित क्रिकेट लीग इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ गए थे. जिसके बाद वो कभी टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना सके.
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट का हिस्सा है. उनका भी पहला टी20 मैच आखिरी मुकाबला बन गया था. .सचिन ने अपना डेब्यू मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने 12 गेंद में 10 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने इस मैच में एक विकेट भी लिया था. इस मैच के बाद सचिन कभी भी टी20 टीम का हिस्सा नहीं बने.
राहुल द्रविड़
द्रविड़ ने 31 अगस्त 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने 21 गेंद में 31 रन बनाए और समित पटेल के एक ओवर में लगातार तीन छक्के भी मारे थे. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ये मैच राहुल द्रविड़ के करियर का आखिरी टी20 मैच साबित हुआ. इसके बाद उन्हें भी कभी टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें..
Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट