T20 World Cup: भारतीय टीम के लिए इन खिलाड़ियों ने एक सीज़न में बनाए हैं सर्वाधिक रन, गौतम गंभीर भी लिस्ट में शामिल
T20 World Cup: टी20 विश्व कप के एक सीज़न में अब तक विराट कोहली के अलावा इन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं.
T20 World Cup: इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) खेला जा रहा है. इसमें भारतीय टीम (Team India) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया विश्व कप के शुरुआत से ही शानदार लय में दिखाई दी है. वहीं, टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी इस सीज़न शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं.
विराट ने अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप की कुल पांच पारियों में 123 की औसत से 246 रन बनाए हैं. ये अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. आइए जानते हैं अब तक टी20 वर्ल्ड कप के एक सीज़न में किस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने तीन बार किया टॉप
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए एक सीज़न में विराट कोहली ने तीन बार सर्वाधिक रन बनाए हैं. इसमें सबसे पहले उन्होंने साल 2014 में 319 रन और साल 2016 में 273 रन बनाए थे. इन दोनों साल विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे. वहीं, इस साल के टी20 विश्व कप में भी उनके नाम सर्वाधिक रन हैं.
गौतम गंभीर ने किया कारनामा
2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे. उन्होंने 2007 के विश्व कप 225 रन बनाए थे. हालांकि, उस साल पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था.
2022 में सूर्या भी लिस्ट में शामिल
इस साल विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव भी शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. सूर्याकुमार यादव ने अब तक कुल पांच पारियों में 75 के औसत से 225 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 193.96 का रहा है.
ये भी पढ़ें....