Last T20 World Cup For These Players: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से 2022 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. इस वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अपनी जोरदार तैयारियां कर रही हैं. वहीं यह वर्ल्ड कप कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए अंतिम वर्ल्ड कप भी होगा, ऐसे में उनकी टीमें उन्हें इस वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर विदाई के पहले शानदार तोहफा देना चाहेंगी. आइये जानें किन खिलाड़ियों के लिए ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. 


विराट कोहली
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. जी हां विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप 2022 आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. विराट का अबतक टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रहा है. वह 2014 टी20 वर्ल्ड कप में एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. उन्होंने उस वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 319 रन बनाए थे. उस दौरान उनका औसत 106.33 का था. उस वर्ल्ड कप में कोहली ने चार अर्धशतक लगाया था. वहीं कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने अपने 21 टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में 10 अर्धशतक और 76.63 के औसत से शानदार 845 रन बनाए हैं.


रविचंद्रन अश्विन
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 आखिरी वर्ल्ड कप होगा. इस वर्ल्ड कप में अश्विन अपने बॉलिंग के दम पर टीम को खिताब जीताने का हर संभव प्रयास करेंगे. रविचंद्रन अश्विन के टी20 वर्ल्ड कप के आकड़ें को देखें तो उन्होंने अबतक कुल 18 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 26 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं इस दौरान उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.02 का रहा है. ऐसे में अश्विन अपने आखिरी वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी कर टीम को वर्ल्ड कप जिताने का पूरा प्रयास करेंगे.


मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. मोहम्मद नबी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अबतक 19 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 274 रन और 18 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 4/20 का रहा है. अपने आखिरी वर्ल्ड कप को नबी यादगार बनाने की हर कोशिश करेंगे.


क्विंटन डिकॉक
साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भी ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. साउथ अफ्रीकी टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के लिए अबतक 13 मैचों में वर्ल्ड कप में प्रतिनिधित्व कर चुका है. वह अपने टी20 वर्ल्ड कप के 13 मैचों में 286 रन बनाए हैं. डिकॉक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विस्फोटक बल्लेबाजी कर पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड कप जिताने उतरेंगे.


केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. वह अबतक टी20 वर्ल्ड कप में 20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 32.56 के औसत से 521 रन बनाए हैं. अपने इस आखिरी टी20 वर्ल्ड कप में केन विलियसन न्यूजीलैंड को मैच जिताने का हरसंभव प्रयास करेंगे. वह अपने कप्तानी में न्यूजीलैंड को पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताना चाहेंगे.


ट्रेंट बोल्ट  
न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वह टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं. बोल्ट फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में वह अपनी घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जिताने का हर संभव प्रयास करेंगे.


शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी और वर्तमान कप्तान शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे. इस वर्ल्ड कप के बाद शाकिब टी20 इंटरनेशनल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. शाकिब ने टी20 वर्ल्ड कप में 31 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 698 रन और 41 विकेट अपने नाम किए हैं. वह इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी का टूर्नामेंट जिताने उतरेंगे.


डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी20 इंटरनेशनल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वह अबतक टी20 वर्ल्ड कप 30 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 762 रन बनाए हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस बार ऑस्ट्रेलिया में घरेलू सरजमीं पर वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप जीतकर एक शानदार विदाई लेना चाहेंगे.


स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ऐसे में वह इस बार अपने घरेलू जमीं पर हो रहे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को जिताने का हर संभव प्रयास करेंगे. स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में 18 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 186 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:


PAK vs ENG 2022: पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था से परेशान इंग्लैंड क्रिकेटर का बयान, कहा- वॉशरूम तक होता है हमारा पीछा


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में क्या जसप्रीत बुमराह को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह? सूर्यकुमार यादव ने दिया ये जवाब