T20 World Cup से खत्म हुआ इन पाकिस्तानी क्रिकेटर का करियर! शायद अब कभी ना मिले टीम में मौका
Pakistan Cricket Team: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद अब PCB कड़ा एक्शन ले सकती है. इन 3 खिलाड़ियों का करियर अब लगभग खत्म माना जा रहा है.
T20 World Cup 2024, Pakistan Cricket Team: 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच अब खत्म होने वाले हैं. भारत, अफगानिस्तान, यूएसए, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सुपर-8 में पहुंच चुकी हैं. वहीं दो टीमें अभी अगले राउंड में जाना बाकी हैं. वहीं पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमें सुपर-8 में क्वालीफाई नहीं कर सकी. पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज में यूएसए और भारत से हार गई. टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि अब 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म हो गया है. शायह ही इन्हें अब दोबारा टीम में मौका मिले.
1- आजम खाम
दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान के बेटे आजम खान लगातार खराब फॉर्म से जूझते दिखे. वह विकेटकीपिंग में भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके. उनके वजन और बॉडी शेप को लेकर भी उनका काफी मज़ाक बनाया गया. विश्व कप में उनके खराब प्रदर्शन की वजह से दुनिया भर में उनकी आलोचना हुई. ऐसे में अब शायद आजम खान दोबारा पाकिस्तान टीम में कभी वापसी नहीं कर सकें.
2- इमाद वसीम
टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लेने वाले स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप में एकदम फीके दिखे. भारत के खिलाफ इमाद ने बल्ले से शर्मनाक प्रदर्शन किया. कई पूर्व दिग्गजों ने इमाद की जगह पर भी सवाल खड़े किए. टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के इस तरह के प्रदर्शन के बाद अब इमाद का दोबारा पाकिस्तान के लिए खेलना काफी मुश्किल माना जा रहा है.
3- मोहम्मद आमिर
लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस ली थी. हालांकि, उनकी वापसी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. आमिर ने भले ही भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में उन्होंने 18 रन दे डाले थे, जिसमें एक्स्ट्रा के कई रन शामिल थे. सुपर ओवर में आमिर ने तीन वाइड गेंद फेंक दी थी, जिसपर यूएसए के बल्लेबाजों ने दौड़कर रन भी लिए थे. अब पाकिस्तान के लीग स्टेज से बाहर होने के कारण आमिर का दोबारा पाकिस्तान के लिए खेलना काफी मुश्किल माना जा रहा है.