IPL में दमदार रहा है इन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन, लेकिन टीम इंडिया में नहीं मिला मौका
IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले हम आपको ऐसे खिलाड़ियों से रूबरू करवाएंगे, जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला.
Indian Premier League: आईपीएल तमाम भारतीय खिलाड़ियों के वरदान साबित हुआ है, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला. वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम इंडिया का बुलावा नहीं पा सके. कुछ खिलाड़ी इस सूची में ऐसे भी शामिल हैं, जिन्हें टीम इंडिया से बुलावा तो आया, लेकिन सिर्फ कुछ मैच खेलने के बाद दोबारा जगह नहीं बना सके. हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.
1- अब्दुल समद
अब्दुल समद ने 2020 में आईपीएल डेब्यू किया था. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले समद ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने की काबीलियत रखते हैं. समद भारतीय टीम के लिए अच्छे ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं, लेकिन उन्हें अब तक बुलावा नहीं मिला.
2- नितिश राणा
2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे नितिश राणा ने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह तो हासिल की, लेकिन ज़्यादा वक़्त टिक नहीं सके. नितिश ने जुलाई, 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने 1 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. लेकिन श्रीलंका सीरीज़ के बाद नितिश दोबारा टीम इंडिया में नहीं आ सके.
3- मोहसिन खान
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहिसन खान ने आईपीएल में अब तक अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित किया है, लेकिन वह सिलेक्टर्स को नहीं लुभा सके. लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी मोहसिन टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकाम रहे.
4- खलील अहम
खलील अहम ने टीम इंडिया में जगह बनाई और 11 वनडे एवं 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले. लेकिन उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर, 2019 में खेला था. इसके बाद से वह टीम इंडिया में जगह हासिल नहीं कर सके. मौजूदा वक़्त में खलील आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
5- टी नटराजन
मौजूदा वक़्त में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे टी नटराजन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. सटीक बॉलिंग के लिए मशहूर नटराजन ने 1 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. हालांकि उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला मार्च, 2021 में खेला था.
6- राहुल तेवतिया
लंबे वक़्त से आईपीएल खेल रहे बाएं हाथ के राहुल तेवतिया ने कई मौकों पर दिखाया है कि वह अच्छे फिनिशर साबित हो सकते हैं. मौजूदा वक़्त में तेवतिया गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. गुजरात के बैटर कई मौकों पर इस बात पर नाराज़गी भी ज़ाहिर कर चुके हैं कि उन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है.
7- राहुल चाहर
राहुल चाहर मौजूदा वक़्त में आईपीएल फ्रेंचाइज़ी पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. स्पिनर ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में जगह तो हासिल की लेकिन वह उसे बरकरार नहीं रख सके. राहुल ने अब तक 1 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच नवंबर, 2021 में खेला था.
8- शिवम मावी
आईपीएल 2024 में शिवम मावी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. तेज़ गेंदबाज़ शिवम बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग करने की भी खासी काबीलियत रखते हैं. शिवम ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह हासिल की, लेकिन सिर्फ 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद बाहर हो गए. शिवम ने जनवरी, 2023 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और फिर फरवरी, 2023 में आखिरी मुकाबला खेला.
ये भी पढ़ें...