IND vs AUS 2022 Virat Kohli: भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के सामने होगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरा T20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा. जबकि सीरीज के आखिरी मैच में दोनों टीमें 25 सितंबर को हैदराबाद में आमने-सामने होगी. तो नजर डालते हैं 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अकेले दम पर मैच का रूख बदल सकते हैं.


विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन रहा. एशिया कप 2022 के 5 मैचों में विराट कोहली ने 276 रन बना डाले. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 122 रनों की शानदार पारी खेली. दरअसल, विराट कोहली के फॉर्म में आने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस ने राहत की सांस ली होगी. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली का T20 वर्ल्ड कप 2022 में खूब चलेगा. हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली का धमाल देखने को मिल सकता है.


जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण पिछले लंबे वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब यह तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस की नजर जसप्रीत बुमराह पर होगी. दरअसल, यह तेज गेंदबाद अकेले दम पर मैच का रूख बदलने में सक्षम है.


हर्षल पटेल
हर्षल पटेल भी चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले हर्षल पटेल एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. दरअसल, हर्षल पटेल डेथ ओवर में अपनी शानदार वैरिएशन के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम को अपने इस तेज गेंदबाज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शतक लगाने बाद एशिया कप 2022 में भी इस बल्लेबाज का बल्ला खूब बोला. एशिया कप 2022 में सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ मैच में 26 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेलकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. अब यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपना जलवा दिखाने को तैयार है.


मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. जिसके बाद से लगातार सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले एशिया कप के लिए भी मोहम्मद शमी का चयन भारतीय टीम में नहीं किया गया था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. दरअसल, मोहम्मद शमी नई गेंद से विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं. अब देखना मजेदार होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन कैसा रहता है.


ये भी पढ़ें-


Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का बैकअप तैयार कर रहा है बीसीसीआई, लाइन में है यह खिलाड़ी


World Wrestling Championships: विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को लगा बड़ा झटका, क्वार्टर फाइनल में हारे रवि कुमार दहिया