Ranji Trophy 2022-23, Top Batsman: रणजी ट्रॉफी 2022-23 का सीज़न अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. इस बार बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और सौराष्ट्र के रूप में चार फाइनलिस्ट टीमें तय हुई हैं. इसमें बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच पहला व कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस सीज़न में अब तक कई शानदार बल्लेबाज़ दिखाई दिए हैं. इसमें से कुछ ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने इस सीज़न 90 से ज़्यादा के औसत से रन बनाए हैं.
ये तमाम खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के ज़रिए बीसीसीआई के दरवाज़े बार-बार दस्तक दे रहे हैं, लेकिन बोर्ड इन खिलाड़ियों पर नज़र नहीं डाल रहा है. आइए जानते हैं इस सीज़न के ऐसे ही चार बल्लेबाज़ों के बारे में, जो शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.
1 सरफराज़ खान
मुंबई से खेलने वाले सरफराज़ खान रणजी ट्रॉफी में इस साल ही नहीं, बल्कि बीते तीन सालों रनों का अंबार लगा रहे हैं. इस सीज़न में उन्होंने 6 मैचों की 9 पारियों में 92.67 की औसत से कुल 556 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने तीन शतक भी जड़े हैं. वहीं उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 37 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 79.65 की औसत से 3305 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 13 शतक दर्ज हैं.
2 अभिमन्यु ईश्वरन
बंगाल के बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन अब तक रणजी ट्रॉफी में शानदार लय में दिखाई दिए हैं. 2022-23 के इस सीज़न में उन्होंने 6 मैचों की 10 पारियों में 92.25 की औसत से 738 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल तीन शतक निकल चुके हैं.
3 दीपक हुड्डा
बड़ौदा से खेलने वाले दीपक हुड्डा ने रणजी के इस सीज़न में 2 मैचों की 3 पारियों में 191 की औसत से कुल 382 रन बनाए हैं. दीपक भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. लेकिन रणजी में शानदार प्रदर्शन के ज़रिए वो टेस्ट टीम में अपनी जगह तलाश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
4 प्रियांक पांचाल
गुजरात की ओर से खेलने वाले प्रियांक पांचाल ने इस रणजी सीज़न के 5 मैचों में 97.17 की औसत से 583 रन बनाए हैं. 32 वर्षीय पांचाल अब तक कुल 111 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 179 पारियों में उन्होंने 47.02 की औसत से 7901 रन बनाए हैं. इसमें 314* उनका हाई स्कोर है.
ये भी पढ़ें...