IPL 2022: आईपीएल का 15वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट में अब तक 59 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है. जल्द ही 3 और टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2022 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम मुंबई इंडियंस बनी. MI ने 12 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं. 6 अंकों के साथ मुंबई पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर है. पांच बार की विजेता का इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन रहा. मुंबई के कुछ खिलाड़ियों ने भी इस सीजन आशा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. इनमें रोहित शर्मा, ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड शामिल हैं.


रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस साल काफी फीके नजर आए. 1-2 मुकाबलों को छोड़ दें तो उन्होंने इस सीजन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है. रोहित ने 12 मैच की 12 पारियों में 18.17 की औसत और 125.28 के स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. आईपीएल 2022 में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रन है.


कीरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2022 में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 14.40 की औसत, 107.46 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए हैं. उन्होंने मौजूदा सीजन में कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. इस सीजन अभी तक उनका सर्वाधिक स्कोर 25 रन है.


ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन इस साल बल्लेबाजी में पूरी तरह फेल रहे. मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा मनी पाने वाले किशन ने इस साल आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने आईपीएल 2022 में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं और 29.73 की औसत, 117.20 के स्ट्राइक रेट से 327 रन बनाए हैं. आईपीएल के शुरुआत 1-2 मैचों में ही उनका बल्ला चला, इसके बाद वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. इस साल अभी तक उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 81 रन है. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: प्लेऑफ से बाहर हुई मुंबई इंडियंस, पर इन 3 खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन


IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से हुई बाहर, इन 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा निराशाजनक