WTC Final, IPL 2023, KL Rahul, IND vs AUS: पिछले सीजन डेब्यू करने वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है. उनके कप्तान केएल राहुल चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. आरसीबी के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह आखिरी में बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने एक भी रन नहीं लिया था. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वह प्लेइंग 11 से बाहर थे. उनकी गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या ने कप्तानी की कमान संभाली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल इंजरी के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी मिस कर सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के लंदन में स्थित केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. अगर ऐसा होता है तो कौन से खिलाड़ी राहुल की जगह ले सकते हैं, आइए जानते हैं.


ईशान किशन (Ishaan Kishan)


विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला अब आईपीएल में रन बना रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली थी. वह 9 मैच में 286 रन बना चुके हैं. वहीं उन्होंने अपने करियर में अब तक 14 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. एकदिवसीय में उन्होंने 510 रन तो टी20I में 653 रन बनाए हैं. वह वनडे में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टेस्ट टीम में उन्हें पहली बार शामिल किया गया था, लेकिन वह टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए थे.


संजू सैमसन (Sanju Samson)


राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी WTC फाइनल के लिए राहुल की जगह ले सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छा खास अनुभव रखने वाले संजू अभी टीम इंडिया के लिए सिर्फ लिमिटेड ओवर क्रिकेट ही खेले हैं. फैंस की हमेशा से ही शिकायत रहती है कि संजू को टीम इंडिया पर्याप्त मौके नहीं मिलते हैं. संजू पूर्व भारतीय विकेटकीपर धोनी की तरह ही मैदान पर शांत रहते हैं. उन्होंने 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 301 रन और 11 वनडे में 330 रन बनाए हैं.


जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)


आईपीएल में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने वाले जितेश शर्मा भले ही बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे हों, पर उन्होंने कुछ आतिशी और मैच जिताऊ इनिंग जरूर खेली हैं. उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. हालांकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में एंट्री की दस्तक दी है. जितेश ने अपने करियर मे अब तक 22 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 20 पारियों में उन्होंने 27.82 की औसत और 164.81 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए हैं.


सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)


आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में फॉर्म से जूझ रहे सूर्या का बल्ला एक बार फिर आग उगलने लगा है. पिछले कुछ मुकाबलों में उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार पारियां खेली हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 गेंदों पर 66 रन और राजस्थान के खिलाफ 29 गेंदों पर 55 रन बनाए. WTC फाइनल में अगर उन्हें जगह मिलती है तो वह मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. उन्होंने 1 टेस्ट की 1 पारी में 8 रन बनाए है.


ये भी पढ़ें:


World Cup Venue: इस मैदान पर पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से होगा मैच; इन वेन्य पर खेलेगी बाबर सेना!


KL Rahul Ruled Out: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल सीजन के बाकी बचे मैचों से हुए बाहर