Cricket Records 2021: टेस्ट क्रिकेट के लिए साल 2021 शानदार रहा. इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले का भी आयोजन हुआ और पहला खिताब न्यूजीलैंड (NZ) ने अपने नाम किया. कोरोना की वजह से साल 2020 में क्रिकेट समेत दुनियाभर में सभी खेल बुरी तरह प्रभावित हुए. साल 2021 में खेलों की शुरुआत हुई और सभी टीमों ने जमकर टूर्नामेंट खेले. आज आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बल्ले से इस साल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन निकले. खास बात यह है कि टॉप 5 खिलाड़ियों में 2 भारतीय भी शामिल हैं.


1. जो रूट (Joe Root)


इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 13 मुकाबलों की 25 पारियों में 1544 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और दो अर्धशतक निकले हैं. खास बात है कि उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया. इस महीने एशेज के कुछ टेस्ट मुकाबले खेलेंगे और उनके पास कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.


IND vs SA: क्या टीम इंडिया में बढ़ी तकरार? रोहित टेस्ट और कोहली वनडे में नहीं खेलेंगे, 'संयोग' पर उठे सवाल


2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)


टीम इंडिया के टी20 और वनडे के कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी साल 2021 काफी अच्छा रहा. रोहित ने इस साल 11 टेस्ट मुकाबलों की 21 पारियों में 906 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले हैं. रोहित ने इस दौरान 108 चौके और 11 छक्के लगाए हैं. 


3. दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) 


श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने सात मैचों की 13 पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 902 रन बनाए हैं. करुणारत्ने ने इस दौरान 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. करुणारत्ने का सर्वाधिक स्कोर 244 रहा.


IND vs SA: क्या टीम इंडिया में बढ़ी तकरार? रोहित टेस्ट और कोहली वनडे में नहीं खेलेंगे, 'संयोग' पर उठे सवाल


4. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)


भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला भी टेस्ट क्रिकेट में इस साल खूब चला है. पंत ने इस साल 11 मैचों की 19 पारियों में 706 रन बनाए हैं. पंत ने इस दौरान एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. वैसे पंत का बल्ला तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा चल रहा है. 


5. आबिद अली (Abid Ali)


पाकिस्तान के खिलाड़ी आबिद अली ने इस साल 9 मैचों की 15 पारियों में 695 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले हैं. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में आबिद पांचवें नंबर पर हैं. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा- Omicron की वजह से नहीं रुकेगा खेल, किए गए ये खास इंतजाम